Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Dharmendra Deol Health Update: बॉलीवुड के हीमैन की फिर हुई तबीयत खराब, अस्पताल में हुए भर्ती

Dharmendra Deol Health Update: बॉलीवुड के हीमैन की फिर हुई तबीयत खराब, अस्पताल में हुए भर्ती

Dharmendra Deol Health Update: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र देओल की तबीयत खराब हो गई है. खबरों के अनुसार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है-

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 10, 2025 4:29:28 PM IST



Dharmendra Deol Health Update:  बॉलीवुड के जानें-माने एक्टर और सभी के चहेते हीमैन धर्मेंद्र देओल की तबीयत अचानक फिर से गंभीर बताई जा रही है. खबर है कि 88 साल के एक्टर को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, जहां उनकी लगातार निगरानी की जा रही है. लेकिन अब उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट आया है.

हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र की टीम ने बताया है कि तबीयत अब ठीक है डॉक्टर उनपर नजर रख रहे हैं. उनकी हालत में अब काफी सुधार है. फालतू की अफवाहों पर न ध्यान दें. 

फैंस कर रहे ठीक होने की कामना

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबरें तेजी से फैल रही हैं, लेकिन अब घबराने की बात नहीं है टीम ने साफ कर दिया है कि एक्टर की हालत में सुधार है.  

आखों का हुआ था इलाज

जैसा की सभी को पता है कि इसी साल एक्टर की आंखों का इलाज हुआ था. उन्हें एक आंख से धुंधला दिखता था जिसकी वजह से उनकी आंखों की कॉर्निया ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी और खबरों के अनुसार उनका मोतियाबिंद का भी इलाज हुआ था. तभी उसी समय जब वो अस्पताल से बाहर निकल रहे थे तो उनका वीडियो वायरल हुआ था. उस वायरल वीडियो में धर्मेंद्र को कहते हुए सुना गया था कि मुझमें अभी काफी हिम्मत है, मैं आज भी दम रखता हूं.

 धर्मेंद्र का काम का मोर्चा

89 साल की उम्र में होने के बाद भी धर्मेंद्र काफी एक्टिव रहते हैं. आखिरी बार लोगों ने अपनी हीमैन को कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा था. अब वो अगले मीहने रिलीज होने वाली फिल्म इक्कीस में दिखाई देंगे. साथ ही उनके पास अभी ‘अपने 2’ भी है पाइपलाइन में.

Advertisement