Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Bhuvan Bam का सपना हुआ पूरा, Karan Johar की फिल्म में जल्द आएंगे नजर; पोस्टर शेयर कर जाहिर की खुशी

Bhuvan Bam का सपना हुआ पूरा, Karan Johar की फिल्म में जल्द आएंगे नजर; पोस्टर शेयर कर जाहिर की खुशी

Bhuvan Bam With Karan Johar Movie: मशहूर यू-ट्यूबर भुवन बाम ने अपने अंदाज से हर बार लोगों का दिल जीत लेते हैं. वहीं अब वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह जल्द करण जौहर की फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

By: Preeti Rajput | Published: October 26, 2025 1:57:49 PM IST



Bhuvan Bam Debut With Karan Johar Movie: मशहूर यू-ट्यूबर भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भुवन बाम ने कई वेब शो में नजर आ चुके हैं. वहीं अब वह बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भुवन बाम करण जौहर (Karan Johar) की मूवी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है.  भुवन बाम ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ लीगल पेपर्स की एक तसवीर शेयर की है. वह पेपर  धर्मा प्रोडक्शन्स से जुड़े हुए थे.  भुवन बाम (Bhuvan Bam Viral Post) ने पोस्ट को साझा कर फैंस को भी सपने देखने की बात कही है. भुवन बाम की पोस्ट देखते ही फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं. उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- सपने देखो दोस्तों, पूरे हो जाते हैं.

 भुवन बाम ने बधाई दे रहे सेलेब्स 

अपने यूट्यूब चैनल ‘बीबी की वाइंस’ से सुर्खियां बटोरने वाले भुवन बाम ने करण जौहर के साथ अपने सहयोग की आधिकारिक घोषणा करते हुए अपनी खुशी साझा की. भुवन की घोषणा ने फैंस और मनोरंजन जगत में उत्साह भर दिया. गुनीत मोंगा ने लाल दिल और नज़र वाले इमोजी शेयर किए. इस बीच, कुशा कपिला ने भुवन की हौसलाअफ़ज़ाई करते हुए लिखा, “सचमुच एक पथप्रदर्शक.” राजकुमार राव ने टिप्पणी की, “बहुत बहुत मुबारक मेरे भाई. अंकल आंटी का आशीर्वाद और आपकी मेहनत रंग ला रही है.”

करण जौहर ने काफी पहले दिया था हिंट 

रिपोर्ट्स के अनुसार, भुवन करण जौहर (Bhuvan Bam Debut With Karan Johar) द्वारा निर्मित इस फिल्म में वामिका गब्बी के साथ अभिनय करेंगे. यह एक अनोखी रोमांटिक कॉमेडी है जिसका निर्देशन शरण शर्मा ने किया है. भुवन इससे पहले वेब सीरीज़ ताज़ा खबर में काम कर चुके हैं. सितंबर में करण जौहर ने गलती से खुलासा कर दिया कि भुवन बाम धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. कॉमेडियन ज़र्ना गर्ग के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान, करण जौहर भुवन बाम की तारीफ़ करते हुए यूं ही कह बैठे: “वह सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक रहे हैं और अब वह हमारे लिए मुख्य अभिनेता के रूप में एक फिल्म कर रहे हैं.” इसके तुरंत बाद, उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था और उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक ‘बड़ा राज़’ था.

Advertisement