Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंची Shilpa Shetty, संस्कारी रूप में हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद; खूब किया हंसी-मजाक

बागेश्वर बाबा से मिलने पहुंची Shilpa Shetty, संस्कारी रूप में हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद; खूब किया हंसी-मजाक

Shilpa Shetty Meet Dhirendra Shastri : बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान कई सेलेब्स पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पहुंचे हैं. इस बीच शिल्पा शेट्टी भी शरार सूट पहनकर पदयात्रा में पहुंची.

By: Preeti Rajput | Published: November 15, 2025 11:43:43 AM IST



Baba Bageshwar Padyatra : बागेश्वर बाबा की एकता पदयात्रा (Baba Bageshwar Padyatra) में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. हर दिन हजारों लोग इस यात्रा में जुड़ते जा रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी इस मामले में पीछे नहीं है. संजय दत्त समेंट कई सेलेब्स पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri ) से मिलने के लिए पदयात्रा में शामिल हुए. वहीं अब शिल्पा शेट्टी भी हाथ जोड़कर बाब से मिलने पहुंच चुकी है. उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. इस दौरान वह सफेद रंग का शरार सूट पहनकर पहुंची. 

सनातन यात्रा में शामिल हुईं शिल्पा शेट्टी 

50 साल की शिल्पा अभी भी नई एक्ट्रेसेस को अपनी खूबसूरती और फिटनेस के मामले में टक्कर देती हैं. वह हर चीज में सभी से काफी आगे हैं. उन्होंने यात्रा में शामिल होकर बाबा संग बैठ खूब सारी बातें की. इस दौरान बागेश्वर बाबा भी हंसते-मुंस्कुराते नजर आए. दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है. 

शिल्पा शेट्टी ने फिर ढाया कहर 

बता दें कि, शिल्पा शेट्टी 50 साल की हैं. हालांकि उनके ग्लैमर के आगे कोई और नहीं टिक पाता है. एक बार फिर इस बॉलीवुड हसीने की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है. वाइट कलर का शरारा सूट में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. शिल्पा शेट्टी वैसे तो 50 साल की हैं. लेकिन उनका ड्रेसिंग इतना स्टनिंग है कि उनके ग्लैमर के आगे कोई और नहीं टीक पाता है. पर इस बार हसीना ने स्टाइल की जगह सादगी से दिल जीत लिया. वाइट कलर का शरारा सूट पहनी वो दिख रही हैं. सूट के साथ जूलरी जैसे एलिमेंट्स का भी एक्ट्रेस ने खास ध्यान रखा. शिल्पा शेट्टी ने लुक को देसी टच देने के लिए शॉर्ट कुर्ता पहना है. जो उनके लुक को और भी ज्यादा खास बना रहा है. 

मथुरा पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में हर रोज हजारों लोग शामिल हो रहे हैं. मथुरा में 55 किलोमीटर लंबी यात्रा 4 दिनों में तय करना है. दिल्ली के बाद अब उत्तर-प्रदेश में यह यात्रा पहुंच गई है. इस यात्रा का अंत वृंदावन में होने वाली है.  

Advertisement