Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Baahubali The Eternal War: बाहुबली में ‘महाकाल’ की एंट्री, अब आगे बढ़ेगी कहानी! एनिमेटेड वर्जन में है ट्विस्ट

Baahubali The Eternal War: बाहुबली में ‘महाकाल’ की एंट्री, अब आगे बढ़ेगी कहानी! एनिमेटेड वर्जन में है ट्विस्ट

Baahubali The Eternal War Teaser: बाहुबली के मेकर्स ने प्रभास स्टारर फिल्म में नए ट्विस्ट का तड़का लगा दिया है. अब बाहुबली की कहानी में महाकाल की एंट्री दिखाई देने वाली है और इसका टीजर भी ऑफिशियली रिलीज कर दिया गया है.

By: Prachi Tandon | Last Updated: November 5, 2025 10:36:52 AM IST



Baahubali The Eternal War Teaser Out: प्रभास स्टारर और एसएस राजामौली डायरेक्टेड बाहुबली फ्रेंचाइजी को फिल्मी फैंस ने बहुत प्यार दिया है. बाहुबली द बिगनिंग के बाद कन्कलूजन रिलीज किया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर खिड़की तोड़ कमाई की थी. वहीं, अब बाहुबली के मेकर्स ने फिल्म की तीसरी किस्त बाहुबली द एपिक रिलीज की है. हालांकि, इसकी कहानी नई नहीं है फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. बाहुबली द एपिक के बाद मेकर्स ने बाहुबली की कहानी में नया ट्विस्ट डाल दिया है और इसे भी ऑडियंस के सामने पेश कर दिया है. जी हां, बाहुबली का एनिमेटेड वर्जन आ रहा है, जिसमें पौराणिक कहानियों का ट्विस्ट शामिल किया गया है. 

बाहुबली:द इटरनल वॉर की क्या है कहानी?

बाहुबली-द इटरनल वॉर का टीजर बीती रात सोशल मीडिया पर रिवील किया गया है. बाहुबली के एनिमेटड वर्जन की कहानी में पौराणिक कहानियों को जोड़ा गया है. ऐसे में टीजर की कहानी इंद्र और बाहुबली के बीच कनेक्शन की तरफ इशारा करती है. टीजर की शुरुआत में बाहुबली की कहानी की झलक देखने को मिलती है, फिर से ब्रह्मांड की चीजों और रहस्यों के साथ जोड़ दिया जाता है. टीजर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कहानी में महाकाल के भक्त यानी बाहुबली पर बेस्ड होगी. अब मेकर्स इसे किस तरह भुनाने की कोशिश कर रहे हैं, यह तो ट्रेलर या पूरी फिल्म ही देखने के बाद पता चल पाएगा. 

सबसे महंगी एनिमेटेड फिल्म है बाहुबली: द इटरनल वॉर

ये भी पढ़ें:  कई लड़कियों से मशहूर एक्टर के संबंध, पत्नी ने करवाई जासूसी तो पैरों तले खिसक गई ज़मीन

एक तरफ बाहुबली द एपिक सिनेमाघरों में जमकर कमाई कर रही है. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 9.65 करोड़ की ओपनिंग की थी और करीब 5 दिनों में बाहुबली द एपिक ने 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ ऐसा कहा जा रहा है कि बाहुबली की एनिमेटेड फिल्म को बनाने में 120 करोड़ का खर्चा आया है. इतना ही नहीं, एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म पर 2.5 साल से काम चल रहा था. अब बाहुबली:द इटरनल वॉर का 2 मिनट 27 सेकेंड का टीजर देख फैंस की एक एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है. 

ये भी पढ़ें:  काम नहीं मिला तो एस्कॉर्ट सर्विस देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस, BF ने करवाई जासूसी तो सामने आई काली सच्चाई

Advertisement