Baahubali: The Epic Box Office Collection Day 1: बाहुबली जैसी फिल्म फ्रेंचाइजी देने वाले साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली अब बाहुबली: द एपिक लेकर आए हैं. एसएस राजामौली की डायरेक्टेड बाहुबली: द एपिक 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कंक्लूजन को री-एडिट यानी जोड़कर एक फिल्म बनाई गई है.
एसएस राजामौली ने कोई नई कहानी नहीं पेश की है, बस पुरानी बाहुबली को एक नए अंदाज में पेश किया है और इसे भी ऑडियंस से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के पहले ही दिन डबल डिजिट में कमाई कर डाली है.
बाहुबली: द एपिक ने पहले दिन जमकर की कमाई
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, बाहुबली: द एपिक ने रिलीज के पहले दिन यानी 31 अक्टूबर को 10.4 करोड़ की कमाई की है. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने तेलुगु में 63.63, हिंदी में 12.04, तमिल में 15 और कन्नड़ में 11.49 परसेंट की ऑक्यूपेंसी रही है. बता दें, एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली: द एपिक को भारत में पांच भाषाओं यानी तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया है.
क्या है बाहुबली: द एपिक की कहानी?
बता दें, एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी बाहुबली 2 अलग-अलग पार्ट्स में रिलीज की गई थी. जिसे राजामौली ने अब री-एडिट किया है और एक फिल्म के रूप में सिनेमाघरों में रिलीज किया है. यानी अब दोनों फिल्मों को फिल्मी फैंस एक साथ बड़े पर्दे पर देख सकते हैं. बाहुबली: द एपिक में इंटरवल से पहले बाहुबली की कहानी है और बाद में दूसरे पार्ट को जोड़ा गया है. फिल्म थोड़ी-सी लंबी है, इसका रन-टाइम 3 घंटे 45 मिनट का है.
ये भी पढ़ें: अभिनव कश्यप ने कहा गुंडा, फिर भी भाई अनुराग से हाथ मिला रहे सलमान खान; इस फिल्म में दिखेंगे!
परेश रावल और आयुष्मान खुराना की फिल्म का हुआ बुरा हाल!
बाहुबली: द एपिक की रिलीज की वजह से परेश रावल की द ताज स्टोरी और आयुष्मान खुराना की थामा का हाल बुरा हो गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, द ताज स्टोरी ने पहले दिन बॉक्स पर महज 1.04 करोड़ की कमाई की है. वहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्म ने दसवें दिन 3 करोड़ का बिजनेस किया. 10 दिनें की कमाई के साथ आयुष्मान खुराना की थामा का कलेक्शन 111.40 करोड़ हो गया है.
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya से ब्रेकअप के बाद ‘भूत’ के प्यार में पड़ीं Jasmin Walia, फोटो शेयर कर दिखाया नया बॉयफ्रेंड!