Arbaaz Khan Movie Kaal Trighori: 6 साल के बाद अरबाज खान (Arbaaz Khan) बड़े पर्दे पर वापिसी करने जा रहे हैं. अरबाज की कमबैक फिल्म कोई आम कहानी नहीं, बल्कि हॉरर स्टोरी है. हॉरर फिल्मों के शौकीन और अरबाज के फैंस दोनों ही अपकमिंग फिल्म काल त्रिघोरी का इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं सब के बीच मेकर्स ने फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें एक ऐसे श्राप की कहानी देखने को मिलती है जिसे 100 सालों तक बांध कर रखा गया था. अब 100 सालों के इंतजार के बाद वह श्राप लौट आया है और कईयों की जिंदगी बदलने वाला है.
अरबाज खान की काल त्रिघोरी का ट्रेलर रिलीज
अरबाज खान (Arbaaz Khan Movie) की अपकमिंग फिल्म काल त्रिघोरी का ट्रेलर बुधवार यानी 5 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत में अरबाज खान एक आम शख्स की तरह दिखाई दे रहे हैं, जो रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ एक रहस्यमयी हवेली में फंस जाते हैं. जहां आदित्य श्रीवास्तव कोई पुरानी और डरावनी रस्म करते दिखाई दे रहे हैं. यहां तक ट्रेलर बहुत सिंपल दिखाई देता है लेकिन, महेश मांजरेकर का किरदार कहानी में ट्विस्ट लेकर आता है.
काल त्रिघोरी (Kaal Trighori Film) फिल्म की कहानी एक काली शक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर 100 साल में एक बार जागती है. फिल्म में देखने को मिलता है कि तीन रातों में सच और भ्रम का फर्क दूर हो जाता है. मेकर्स ने ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा, 100 साल के इंतजार के बाद वो लौट आई है. कहते हैं जब त्रिघोरी जागती है तो सिर्फ अंधेरा नहीं, इंसान के अंदर के राज भी जिंदा हो जाते हैं. एक कहानी जहां हर मंजिल पर डर है, हर नजर में सवाल है.
ये भी पढ़ें: Border 2: दुश्मन को धूल चटाने का जुनून सवार, देश का सिपाही बनने को Varun Dhawan तैयार!
काल त्रिघोरी बताएगी क्या होता है असली डर
फिल्म की कहानी एक ऐसी गुड़िया के बारे में बताएगी जो 100 सालों से चेन में बंधी है. यह गुड़िया एक श्राप की निशानी है, फिल्म की सिर्फ कहानी ही नहीं, बल्कि बैकग्राउंड म्यूजिक भी रौंगटे खड़े कर देने वाला है. बता दें, अरबाज खान (Arbaaz Khan Upcoming Movie) की फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Zubeen Garg की आखिरी फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 दिन में बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं मूवी