Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Amitabh Bachchan की जान को खतरा? Diljit Dosanjh से मुलाकात बनी बवाल, अलर्ट पर सेंट्रल एजेंसियां

Amitabh Bachchan की जान को खतरा? Diljit Dosanjh से मुलाकात बनी बवाल, अलर्ट पर सेंट्रल एजेंसियां

Amitabh Bachchan News: कौन बनेगा करोड़पति में दिलजीत दोसांझ से अमिताभ बच्चन की मुलाकात बवाल में बनती जा रही है. केंद्रीय एजेंसियों ने अमिताभ बच्चन पर हमले की आशंका जताई है और महानायक की सिक्योरिटी को लेकर सचेत हो गए हैं.

By: Prachi Tandon | Last Updated: October 31, 2025 10:48:22 AM IST



Amitabh Bachchan Security Threat: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पर खतरा मंडरा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों को ऐसी आशंका है कि अमिताभ बच्चन पर हमला हो सकता है. कौन बनेगा करोड़पति में ग्लोबल आइकन पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से मुलाकात के बाद खालिस्तानी संगठनों से मिल रही धमकियों के बाद यह आशंका जताई जा रही है. अमिताभ बच्चन पर हमले की आशंका ने सेंट्रल एजेंसियों की नींद उड़ा दी है और वह इसका आंकलन करने में जुट गई हैं. 

अमिताभ बच्चन को मिल रही हैं धमकियां!

सीएनएन-न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Threat) को धमकियां मिल रही हैं, जिसका आंकलन सेंट्रल एजेंसियां कर रही हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात से इन धमकियों का कनेक्शन है. हालांकि, पंजाबी एक्टर या अमिताभ बच्चन ने धमकियों को लेकर किसी तरह की कोई बात नहीं की है और न ही रिएक्शन दिया है. 

कहां से शुरू हुआ है धमकियों की सिलसिला?

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh News) कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बने थे. KBC के एपिसोड में दिलजीत ने सम्मानपूर्वक अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे और कथित तौर पर इसी बात पर बवाल शुरू हुआ है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत को अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस से धमकी मिली थी. इस धमकी में कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत के 1 नवंबर के कॉन्सर्ट को बंद करा दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के लिए नई मुसीबत, खालिस्तानी गैंग ने Amitabh Bachchan की वजह से दी धमकी!

क्यों मिल रही हैं दिलजीत और अमिताभ को धमकियां?

दिलजीत दोसांझ और अमिताभ बच्चन (Diljit and Amitabh KBC Show) को मिल रही धमकियों के पीछे अलगाववादी संगठन का कहना है कि दिलजीत ने अमिताभ के पैर छूकर 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को अपमान किया है. संगठन का ऐसा दावा कि अमिताभ बच्चन ने दंगों के दौरान भीड़ को भड़काने वाले नारे कहे थे. कथित तौर पर जिसमें खून का बदला खून नारा भी शामिल था. संगठन का दावा कि इस तरह के भड़काऊ नारों की वजह से भीड़ भड़क उठी थी और दंगों में पूरे भारत में 30 हजार से ज्यादा सिख पुरुष, महिलाओं और बच्चों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें: कैब ड्राइवर आ गया…ऑस्ट्रेलिया में Diljit Dosanjh पर रेसिस्ट कमेंट, सिंगर ने भी दे डाला जवाब

Advertisement