Home > मनोरंजन > बॉलीवुड > Amitabh Bachchan को वल्गर लगी थी इस हिट गाने की डांस स्टेप्स, शूटिंग से पहले ऐसी हो गई थी हालत

Amitabh Bachchan को वल्गर लगी थी इस हिट गाने की डांस स्टेप्स, शूटिंग से पहले ऐसी हो गई थी हालत

एक ज़माने में अपने हिट गाने पर डांस करने को लेकर अमिताभ बच्चन बेहद असमंजस में थे, उन्हें लगा था कि कहीं गाने में उनपर फिल्माए गए डांस स्टेप्स वल्गर न लगें.

By: Kavita Rajput | Published: November 3, 2025 7:35:07 PM IST



कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश (Chinni Prakash) हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंचे हुए थे. इस दौरान चिन्नी प्रकाश ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा एक मजेदार खुलासा किया है. चिन्नी ने फिल्म ‘हम’ के आइकॉनिक सॉंग ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ की मेकिंग से जुड़ा किस्सा सुनाया है. चिन्नी ने बताया है कि कैसे इस सॉंग के हुक अप स्टेप्स को फिल्माने को लेकर लगभग सभी लोग डरे हुए थे. सबका यही मानना था कि यदि अमिताभ के साथ बड़े पर्दे पर किया गया ये एक्सपेरिमेंट ठीक से नहीं हुआ तो फिर क्या होगा ? आइये जानते हैं चिन्नी ने क्या बताया… 

Amitabh Bachchan को वल्गर लगी थी इस हिट गाने की डांस स्टेप्स, शूटिंग से पहले ऐसी हो गई थी हालत
अमिताभ ने चिन्नी को अपनी वैनिटी वैन में बुलाया 
चिन्नी बताते हैं कि उस जमाने में दो ही लोगों के पास वैनिटी वैन हुआ करती थी. एक मनमोहन देसाई और दूसरे अमिताभ बच्चन. अमिताभ ने उन्हें वैनिटी में बुलाया और पूरा सॉंग सुना, उस जमाने में अमिताभ के पास डिस्क और स्पीकर थे जिसपर वो सॉंग चिन्नी को सुनाया गया. कोरियोग्राफर कहते हैं, फिल्म के डायरेक्टर मुकुल आनंद भी जुम्मा-चुम्मा में अमिताभ के हुक अप स्टेप्स को लेकर कॉंफिडेंट नहीं थे यहां तक कि चिन्नी के असिस्टेंट्स भी ऐसा ही सोचते थे . इस बीच अमिताभ नें रात 12 स्टेप्स कैसी होंगी ये देखने के लिए बुलावा भेजा, चिन्नी कहते है मेरे दोनों असिस्टेंट्स ने डर के मारे अमिताभ के सामने परफॉर्म करने से मना कर दिया. ऐसे में मुझे उन्हें ये करके दिखाना पड़ा. बिग बी को डर था कि कहीं ये डांस स्टेप उनपर वल्गर न लगे. 

सॉंग देखकर जया बच्चन बेहद खुश हुईं 
चिन्नी बताते हैं कि, अमिताभ ने पूरा सीक्वेंस देखने के बाद कहा कि उन्हें तीन महीने का वक्त इसकी रिहर्सल के लिए चाहिए. साथ ही ये भी कहा कि तुम (चिन्नी) पांच फिट के आदमी हो तुमपर ये स्टेप्स अच्छी लगती हैं लेकिन मैं 6 फीट से भी लंबा हूं मुझपर ये अच्छी नहीं लगेंगी. चिन्नी कहते हैं मैंने उनसे फिर भी इसे करने की रिक्वेस्ट की इसके बाद जब फिल्म की जब स्पेशल स्क्रीनिंग हुई तब इस सॉंग को देखकर जया बच्चन बेहद खुश हुईं उन्होंने यहां तक कहा कि यह ज़बरदस्त लग रहा है.

Advertisement