Home > मनोरंजन > Param Sundari अकेली नहीं, इन फिल्मों में भी दिखा नॉर्थ-साउथ रोमांस, एक तो 90s की ब्लॉकबस्टर है

Param Sundari अकेली नहीं, इन फिल्मों में भी दिखा नॉर्थ-साउथ रोमांस, एक तो 90s की ब्लॉकबस्टर है

Param Sundari: सिद्धार्थ और जान्हवी की फिल्म परम सुंदरी से पहले भी बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनीं, जिनमें नॉर्थ-साउथ की लव स्टोरी दिखाई गई। Raanjhanaa से लेकर Chennai Express तक इन फिल्मों में रोमांस के साथ-साथ संस्कृतियों का टकराव भी दिखा।

By: Shraddha Pandey | Published: August 30, 2025 3:38:43 PM IST



North-South Love Story Film: बॉलीवुड हमेशा से ही अलग-अलग संस्कृतियों और क्षेत्रों के मेल को बड़े पर्दे पर दिखाता आया है। प्यार जब सीमाओं और भाषाओं से ऊपर उठकर सामने आता है, तो दर्शकों को उससे खास जुड़ाव महसूस होता है। हाल ही में चर्चा में आई फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) भी नॉर्थ-साउथ लव स्टोरी पर ही बेस्ड है, लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब हिंदी सिनेमा ने इस तरह की प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारा हो।

चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)

अगर पीछे मुड़कर देखें तो चेन्नई एक्सप्रेस इस जॉनर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म नॉर्थ-साउथ रोमांस का मजेदार उदाहरण है। फिल्म में हंसी-ठिठोली के बीच दर्शकों को संस्कृतियों का टकराव और उनका खूबसूरत संगम देखने को मिला।

रांझणा (Raanjhanaa)

वहीं, रांझणा का नाम लेते ही दर्शकों की आंखों के सामने धनुष और सोनम कपूर की इमोशनल लव स्टोरी ताजा हो जाती है। वाराणसी और तमिलनाडु की पृष्ठभूमि में पनपी इस कहानी ने दिखाया कि किस तरह प्यार जाति, भाषा और सोच की दीवारें तोड़ देता है। लेकिन, फिल्म का दर्दनाक क्लाइमेक्स कई लोगों को रुला गया और कुछ दर्शक इतने नाराज हुए कि इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

Bigg Boss 19 : पहले ‘वीकेंड के वार’ पर Salman Khan ने ली तान्या मित्तल की क्लास, इस कंटेस्टेंट पर भी बरसा कहर

2 स्टेट्स (2 States)

इसके अलावा 2 स्टेट्स (2 States) को भला कौन भूल सकता है? चेतन भगत के नॉवेल पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट ने नॉर्थ-साउथ कपल का किरदार निभाया। पंजाबी और तमिल परिवारों के बीच शादी की जद्दोजहद को बेहद हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। 

ईशा देओल के Ex पति को फिर हुआ प्यार, मिस्ट्री गर्ल संग रोमांटिक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बढ़ाया तापमान

हम हैं राही प्यार के (Hum Hain Raahi Pyar Ke)

1993 में आई जूही चावला और आमिर खान की हम हैं राही प्यार के हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म में जूही ने एक वैजयंती नाम की लड़की का किरदार निभाया और आमिर खान नॉर्थ के लड़के बने थे। इसकी कहानी को लोगों ने  उस दौर में भी बहुत पसंद किया था। 

Advertisement