Home > मनोरंजन > किंग खान की लाडली Suhana Khan पर आई मुसीबत की बाढ़ ! करोड़ों की डील बनी कानूनी सिरदर्द?

किंग खान की लाडली Suhana Khan पर आई मुसीबत की बाढ़ ! करोड़ों की डील बनी कानूनी सिरदर्द?

Shah Rukh Khan Daughter Suhana: शाहरुख खान की लाडली का विवादों में आया नाम. फिल्म किंग के आने से पहले ही उनकी बेटी विवादों में आ गई है. इसके पीछे की वजह है अलीबाग की जमीन, जानें क्या है पूरा मामला-

By: Sanskriti Jaipuria | Published: September 2, 2025 10:53:15 AM IST



Shah Rukh Khan Daughter Suhana : शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सिर्फ अपनी अपकमिंग फिल्म King को लेकर नहीं, बल्कि अलीबाग में की गई एक बड़ी जमीन डील को लेकर भी सुर्खियों में हैं. TV9 की रिपोर्ट के अनुसार, जहां एक ओर उनके बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी जोंरों पर है, वहीं दूसरी ओर अब एक विवाद ने उनका नाम चर्चा में ला दिया है. खबर है कि सुहाना ने अलीबाग में जो करोड़ों की जमीन खरीदी थी, वो डील अब सवालों के घेरे में आ गई है.

कुछ समय पहले खबर आई थी कि सुहाना खान (Suhana Khan) ने अलीबाग के थाल गांव में करीब 12.91 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है. इस जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है और इसके लिए  सुहाना ने लगभग 77.46 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी भी भरी थी. जमीन तीन बहनों – अंजलि, रेखा और प्रिया से खरीदी गई, जिन्हें ये जमीन उनके माता-पिता से विरासत में मिली थी.

 बिना अनुमति की गई खरीद?

अब इस डील पर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी सामने आई है कि जिस जमीन की डील हुई, वो मूल रूप से सरकार द्वारा किसानों को खेती के लिए दी गई थी. ऐसे मामलों में जमीन खरीदने के लिए प्रशासन से विशेष अनुमति लेनी होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना ने ऐसी कोई परमिशन नहीं ली और सीधे ही सौदा कर लिया गया.

suhana khan

 जांच के घेरे में सौदा

अब ये मामला अलीबाग तहसील कार्यालय तक पहुंच गया है. तहसीलदार से इस मामले में निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी गई है. साथ ही रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर संदेश ने इस पर जांच के आदेश दिए हैं. जमीन से जुड़े जो रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट हैं, उनमें सुहाना को किसान के रूप में दिखाया गया है, जबकि सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने ये दर्जा कैसे पाया.

 जमीन किसके नाम हुई रजिस्टर्ड?

ये भी सामने आया है कि ये प्रॉपर्टी Deja Vu Farm Pvt Ltd नाम की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि “इस कंपनी में डायरेक्टर के तौर पर गौरी खान की मां और भाभी के नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि सुहाना की ये अलीबाग में पहली प्रॉपर्टी नहीं है- इसके बाद उन्होंने बीचफ्रंट पर 10 करोड़ की एक और प्रॉपर्टी भी खरीदी थी.”

जांच पूरी होने के बाद ही साफ होगा कि क्या सुहाना की ये डील वैध थी या नहीं. लेकिन अभी के हालात देखकर कहा जा सकता है कि फिल्मी करियर शुरू होने से पहले ही सुहाना कानूनी उलझनों में फंस गई हैं.

Advertisement