Home > मनोरंजन > रुबीना दिलैक के दीवाने हुआ ये एक्टर! खुलम-खुला किया प्यार का इजहार, कहा- दुसरे लड़को संग देख होती है जलन

रुबीना दिलैक के दीवाने हुआ ये एक्टर! खुलम-खुला किया प्यार का इजहार, कहा- दुसरे लड़को संग देख होती है जलन

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम  रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस और फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार रुबीना के चर्चा में आने की वजह कुछ और है। दरअसल, 2 बच्चों की मां रुबीना दिलैक पर एक एक्टर फिदा हो गया है और ये एक्टर और कोई हीं बल्कि “बिग बॉस 17” के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके अभिषेक कुमार हैं, जिन्हें रुबीना दिलैक बेहद पसंद है।

By: chhaya sharma | Published: July 8, 2025 6:44:23 PM IST



टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम  रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस और फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार रुबीना के चर्चा में आने की वजह कुछ और है। दरअसल, 2 बच्चों की मां रुबीना दिलैक पर एक एक्टर फिदा हो गया है और ये एक्टर और कोई हीं बल्कि “बिग बॉस 17” के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके अभिषेक कुमार हैं, जिन्हें रुबीना दिलैक बेहद पसंद है। 

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार का क्रश है रुबीना दिलैक

हाल ही में टीवी के पॉपुलर एक्टर अभिषेक कुमार ने रुबीना दिलैक को लेकर उनकी फीलिंग के बारे में बताया।Filmygyan को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने रुबीना दिलैक को लेकर अपनी फीलिंग्स के बारे में खुलकर बात की और अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा- रुबीना जी मेरी क्रश हैं, वो मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं और मैं उन्हें अक्सर ये बात बोलता हूं। टीवी एक्टर ने आगे कहा- रुबीना बहुत ही ज्यादा प्यारी और बहुत ही अच्छी इंसान हैं। 

लाफ्टर शेफ 2 में करते है साथ काम

दरअसल, रुबीना दिलैक और अभिषेक कुमार दोनों ही शो लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं। इस शो में रुबीनाऔर अभिषेक  को कई बार प्यारी नोक-झोंक करते हुए भी देखा गया। इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि शो के दौरान रुबीना अक्सर समर्थ की तारीफ करती हैं, तो उन्हें बेहद बुरा लगता है। अभिषेक ने ये भी कहा कि एक बार समर्थ ने रुबीना जी के कंधे पर हाथ रख लिया था तो उन्हें काफी जलन हो रही थी। 

उन्हें काफी जलन होती है – अभिषेक कुमार

उन्होंने बताया कि- मुझे जलता देख कृष्णा अभिषेक और सुदेश ने भी जाकर रुबीना के कंधे पर हाथ रखा तो उन्हें और भी बुरा महसूस हुआ।“बिग बॉस 17” के एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक ने कहा- कि रुबीना जी मुझे बहुत पसंद हैं। रुबीना और मेरा बर्थडे भी 26 अगस्त को ही आता है। उन्होंने शादी भी पंजाबी लड़के से की है, बस मैं पैदा लेट हुआ, यही दिक्कत हो गई।

बिग बॉस 14  की विनर रह चुकी है रुबीना दिलैक 

बता दें कि रुबीना दिलैक एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हैं, उन्होंने कई टीवी शो और रियलिटी शो में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 14 जीता था। फिलहाल रुबीना ने 2023 में जुड़वां बेटियों जीवा और एधा को जन्म दिया है। दोनों बेटियां उनके पति अभिनव शुक्ला के साथ मुंबई से दूर हिमाचल प्रदेश में अपने फार्महाउस मेे रहती है हैं, ताकि वह अपनी बेटियों को मिट्टी से जुड़ी लाइफ दे सकें। 

Fatima Sana Sheikh Was Slapped: फातिमा सना शेख को पड़ा था फिल्मसेट पर जोरदार “थप्पड़”, जाने किसने किया “घटिया” बर्ताव

Advertisement