Bigg Boss 19: टीवी की दुनिया सबसे पॉपूलर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर टीवी पर वापसी करने जा रहा है। वहीं अब सलमान खान के शो बिग बॉस का पहला प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो देखते ही फैंस खुशी से पागल होते हुए नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस का प्रोमो हुआ रिलीज
इस प्रोमों को जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जारी किया गया है। प्रोमों में ‘बिग बॉस 19’ का एक अलग और खास लोगो नजर आ रहा है। जिसका मतलब है कि इस बार ‘बिग बॉस 19’ का लोगो थोड़ा बदला हुआ नजर आएगा। लोगों में आंख रंग बिरंगी नजर आ रही है, जो पहले नीले रंग की हुआ करती थी। यह रंग बिरंगे कलर बिग बॉस के ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और एंटरटेनमेंट के दिखाते हैं।
आग लगा दी आग! Aisha Sharma ने शेयर की ऐसी Mirror Pic…फुक गया इंस्टाग्राम का वॉल्ट
सलमान करेंगे शो को होस्ट
हालांकि सलमान खान की तरफ से फिलहाल कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ही इस शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक, यह सीजन तीन महीने से ज्यादा चलने वाला है। लेकिन भाईजान इस सीजन के सिर्फ 3 महीने होस्ट करेंगे। सलमान के बाद कई अलग-अलग गेस्ट शो को होस्ट करते दिखाई देंगे। इस बार शो में आपको नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाला है।