Bigg Boss 19 Teaser: ‘बिग बॉस 19’ का टीजर रिलीज हो चुका है। गुरुवार 31 जुलाई को हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान के शो का टीजर रिलीज किया है। हर बार की तरह इस बार भी शो में धमाकेदार अंदाज में नजर आने वाला है। शो की टीवी पर एंट्री 24 अगस्त 2025 को होने जा रही है। तारीख सामने आते ही फैंस खुशी से सातवें आसमान पर पहुंच चुके हैं। इस बार शो के थीम में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। इस सीजन में ‘घरवालों की सरकार’ चलती नजर आएगी।
‘बिग बॉस 19’ का टीजर हुआ रिलीज
शो के टीजर में सलमान खान ने ट्रेडमार्क स्टाइल में टीजर पेश किया है। टीजर में भाईजान कहते नजर आ रहे हैं कि- मैं काफी समय से इस शो का हिस्सा रहा हूं। यह शो हर साल एक नए रूप में आखा है। लेकिन इस बार घर में घरवालों की सरकार नजर आने वाली है। इतने सालों के बाद मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि यह सीजन भी मजेदार होने वाला है। इस शो का टीजर रिलीज करते हुए मेकर्स ने लिखा- भाई के साथ लौट आया है बिग बॉस का नया सीजन! और इस बार चलेगी – घरवालों की सरकार।
यह शो एक बार फिर टीवी पर धमाल मचाने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार शो में 45 सेलिब्रिटी नजर आ सकते हैं। शो के लिए कई नाम भी सामने आ गए हैं, जिनमें धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले जैसे कई बड़े नाम शामिल है।