Bigg Boss First Week Eviction: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का पहला हफ्ता पूरी तरह से ड्रामे और सरप्राइज से भरा रहा। सलमान खान (Salman Khan) के इस शो में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, टास्क की तकरार और स्ट्रॉन्ग गेम प्ले ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। लेकिन, हर सीजन की तरह इस बार भी पहला वीकेंड का वार एविक्शन की वजह से खास बना।
रिपोर्ट्स और वोटिंग ट्रेंड्स (Voting Trends) के मुताबिक, इस हफ्ते किस नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को सबसे कम वोट मिले हैं, इसका पता लग गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जिसको भी लोएस्ट वोट मिले हैं वो बिग बॉस 19 का पहला एविक्टेड कंटेस्टेंट हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई।
इस हफ्ते नॉमिनेशन में कुल सात नाम शामिल थे, जिसमें नीलम गिरी (Neelam Giri), अभिषेक बाजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और जीशान कादरी हैं। वोटिंग ट्रेंड्स बताते हैं कि गौरव खन्ना ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए और इस समय वे दर्शकों के फेवरेट बन गए हैं। वहीं, नीलम गिरी को अब तक का सबसे कम सपोर्ट मिला है। मतलब सबसे कम वोट पाने वाली नीलम गिरी हैं।
क्या ये कंटेस्टेंट होगा शो से बाहर
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) और म्यूजिक वीडियोज की पॉपुलर एक्ट्रेस नीलम गिरी ने शो में एंट्री के साथ ही अपनी चुलबुली और बिंदास पर्सनालिटी से लोगों को इंप्रेस करने की कोशिश की थी। लेकिन, घर के माहौल में वो फिलहाल उतनी स्ट्रॉन्ग नजर नहीं आईं, जिससे दर्शकों का जुड़ाव कम दिखाई दिया। यही वजह है कि उनके एविक्शन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
बिग बॉस 19 का पहला एविक्शन
हालांकि, यह भी याद रखना जरूरी है कि बिग बॉस हाउस में माहौल हर दिन बदलता है। कभी कोई कंटेस्टेंट कमजोर दिखता है, तो अगले ही हफ्ते वही सबसे ज्यादा चर्चा में आ सकता है। ऐसे में नीलम गिरी का सफर किस दिशा में जाएगा, यह वीकेंड का वार एपिसोड देखकर ही साफ होगा। दर्शकों के बीच इस वक्त बड़ा सवाल यही है कि आखिर बिग बॉस 19 से पहला बाहर होने वाला कंटेस्टेंट कौन होगा?