Home > भोजपुरी > पति के साथ चिपक कर Monalisa ने खिचवाई तस्विरें, किया Kiss! जन्मदिन के मौके पर रोमांटिक अंदाज में लुटाया खूब प्यार

पति के साथ चिपक कर Monalisa ने खिचवाई तस्विरें, किया Kiss! जन्मदिन के मौके पर रोमांटिक अंदाज में लुटाया खूब प्यार

Monalisa Romantic Photos With Husband: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा एक बार फिर अपनी तस्वीरों के चलते खबरों में आई है, लेकिन इस बार तस्वीरों में मोनालिसा अकेले नहीं बल्की अपनी पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही है। तस्वीरों में मोनालिसा पति से चिपक कर पोज दे रही है और kiss कर रही हैं।

By: chhaya sharma | Published: July 28, 2025 4:00:00 PM IST



Monalisa Romantic Photos With Husband: भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी हॉट और सेक्सी तस्विरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। फैंस एक्ट्रेस के लुक को बेहद पसंद करते हैं, यही वजह है कि मोनालिसा की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाती हैं। हाल ही में एक बार फिर मोनालिसा अपनी तस्वीरों के चलते खबरों में आई है, लेकिन इस बार तस्वीरों में मोनालिसा अकेले नहीं बल्की अपनी पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही है।

 मोनालिसा ने किया पति को किस (Monalisa Kissed Her Husband)

दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत का जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर मोनालिसा ने पति के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में मोनालिसा ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत डर्क ब्लू कलर की टी शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत को kiss कर रही है और चिपककर खूबस सारे पोज दे रही हैं। कपल की यह रोमांटिक तस्वीरें देख हर कोई उनपर प्यार बरसा रहा है और उन्हें परफेक्ट कपल बताया जा रहा है। 





2017 में हुई मोनालिसा की शादी (Monalisa got married in 2017)

बतां दें कि  साल 2017 में मोनालिसा ने विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की थी और अब कपल अपनी शादी में बेहद खुश हैं। मोनालिसा अक्सर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ प्यारी तस्वीरों शेयर करती रहती हैं। 

Advertisement