Assamese Actress Nandini Kashyap Arrested: असमिया इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप इस समय काफी ज्यादा चर्चा में हैं, एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। दरअसल नंदिनी कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उन पर हिट एंड रन केस दर्ज हुआ है। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला
असमिया एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को पुलिस ने किया गिरफ्तार (Assamese actress Nandini Kashyap arrested by police)
दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 25 जुलाई 2025 को गुवाहाटी में एक हादसा हुआ, जिसमें 21 साल के स्टूडेंट समीउल की मौत हो गई। खबरों की माने तो यह हादसा उस दौरान हुआ जब समीउल हक सड़क पार कर रहा था. तब ही कथित तौर पर असमिया एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप की SUV कार ने 21 साल के स्टूडेंट समीउल हक को ठोकर मार उड़ा डाला। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे के दौरान कार को एक्ट्रेस ही चला रही थी। इस बात का दावा हादसे पर मौजुद चश्मदीदों और CCTV फुटेज के आधार पर किया गया है, जिसके बाद एक्ट्रेस तुरंत गिरफतार करने का ऑर्डर जारी किया गया।
Assamese actress Nandini Kashyap, known for her recent box office hit ‘Rudra’, has been @rrested in Guwahati for her alleged involvement in a hit-and-run case. A 21-year-old student, who was critically injured in the incident, sadly p@ssed away at the hospital. The tragic case… pic.twitter.com/mI73rc6NfG
— LocalTak™ (@localtak) July 30, 2025
Assamese actress Nandini Kashyap, who hit a 21 year old polytechnic student & a part time GMC worker Samiul, on 25th July, has unfortunately passed away which has led to her arrest now.
Haque, who had been working on a light project, was returning home when a speeding Scorpio… pic.twitter.com/6HdEUgwQJd
— ForMenIndia (@ForMenIndia_) July 30, 2025
असमिया एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप पर लगी धारा 105 (Assamese actress Nandini Kashyap under section 105)
हादसे के बाद गुवाहाटी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद 29 जुलाई मंगलवार को नंदिनी को कंस्टडी में लिया और आज 30 जुलाई बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और नंदिनी को कोर्ट में पेश किया गया। फिलहाल, गुवाहाटी पुलिस ने नंदिनी कश्यप पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है, जो गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से संबंधित है। साथ ही एक्ट्रेस पूछताछ भी चल रही है।