Home > मनोरंजन > प्रेग्नेंसी को लेकर झूठी खबर फैला रही ये एक्ट्रेस, TRP के लिए कर रही ड्रामेबाजी, इस दोस्त ने खोल पर रख दी सारी पोल!

प्रेग्नेंसी को लेकर झूठी खबर फैला रही ये एक्ट्रेस, TRP के लिए कर रही ड्रामेबाजी, इस दोस्त ने खोल पर रख दी सारी पोल!

Ankita-Vicky Pregnancy Rumours: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की प्रेग्नेंसी की खबरें लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक शो में बयान दिया कि वह मां बनने वाली हैं। हालांकि यह सभी खबरे केवल अफवाह थी।

By: Preeti Rajput | Published: July 17, 2025 3:39:51 PM IST



Ankita-Vicky Pregnancy Rumours: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। इन दिनों अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी के रूमर्स भी तेजी से फैल रहे हैं। 40 साल की अंकिता लोखंडे खुद भी अपनी प्रेग्नेंसी की झूठी खबरे फैला रही हैँ। फिलहाल दोनों ‘लाफ्टर शेफ़्स 2’ में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार मजाक में प्रेग्नेंसी के लेकर बात की है। हद तो तब हुई जब एक्ट्रेस ने शो में खुद को प्रेग्नेंट बताया। 

अभिषेक शर्मा ने किया रिएक्ट 

हाल ही में टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में जब अभिषेक शर्मा से पूछा गया कि वह अंकिता की प्रेग्नेंसी पर कैसे रिएक्ट करेंगे। तो उन्होंने कहा कि-हम बहुत खुश होंगे, हम उनसे बार-बार पूछेंगे। यह खबर बहुत बड़ी बन जाएगी। हम उनके साथ काफी करीबी बॉन्ड शेयर करते हैं। हमें शॉक भी लगेगा कि वह फाइनली मां बनने वाली हैं। लाफ्टर शेफ में उन्होंने मस्ती में कहा थी कि वह मां बनने वाली हैं। 

रिलीज से पहले ही हिट साबित हुई Saiyaara, अनन्या पांडे का भाई तोड़ के रख देगा सारे रिकोर्ड, टिकट के लिए अभी से कतारों में लगे लोग

 प्रेग्नेंसी को लेकर फैल रहीं अफवाहें

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने पति विक्की जैन के साथ ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में भाग लिया था। इसी शो के एक एपिसोड़ के दौरान उन्होंने मजाक में अपनी प्रेग्नेंसी की बात कही थी। हालांकि बाद में दोनों ने अपने व्लॉग में स्पष्ट किया कि वे अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं। लेकिन उनका परिवार बच्चे की प्लानिंग में लगा हुआ है। विक्की जैन ने कहा, “इस तरह की अफवाहें काफी समय से चल रही है। अब तो पूरी फैमिली पीछे पड़ी हुई है। बातचीत चल रही है।” वहीं अंकिता ने कहा था कि “बातचीत चल रही है। मैं सवालों से थक गई हूं।”

Box Office Collection Day 6 : बॉक्स ऑफिस पर Maalik ने तोड़ा दम, 6वें दिन राजकुमार राव की फिल्म का हाल-बेहाल

इस शो में नजर आ रहे हैं कपल 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 2021 में हुई थी और दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। वे बिग बॉस 17 में भी साथ में नजर आए थे। दोनों के बीच शो में काफी लड़ाई भी हुई थी। अंकिता और विक्की अक्सर व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हालांकि कई बार दोनों के बीच पब्लिकली कई बार नोकझोंक हो जाती है। करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी रचाई थी। इन दिनों वे लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। वहीं इससे पहले दोनों साथ में रियलिटी कपल शो स्मार्ट जोड़ी में भी दिख चुके हैं।

Advertisement