Pawan Singh Allegations: अंजलि राघव ने अचानक एक वीडियो शेयर करके भोजपुरी इंडस्ट्री से संन्यास लेने का ऐलान किया है, इस फैसले का कारण एक सार्वजनिक घटना और उसके बाद की प्रतिक्रिया बताई जा रही है।
यह विवाद एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान शुरू हुआ। जहां एक्ट्रेस और पवन सिंह के नए गाने सैया सेवा करे का लॉन्च हो रहा था। लखनऊ के एक इवेंट के दौरान पवन सिंह ने एक्ट्रेस को गलत तरीके से छुआ। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पवन सिंह को जबरदस्त ततरीके से ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही, एक्ट्रेस के ऊपर भी सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि वीडियो में वो हंसती नजर आ रही हैं। यूजर्स का कहना है कि जब पवन ऐसी हरकत कर रहे थे तो उन्होंने उसी वक्त इसका विरोध क्यों नहीं किया।
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
वहीं, वायरल वीडियो में पवन सिंह अंजलि राघव की कमर को बिना अनुमति छूते दिखाई दिए, जिसे कई लोग अपमानजनक और अव्यवसायिक कदम मान रहे हैं। घटना के बाद, अंजलि ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि “उन्हें इस पूरे अनुभव से कितना मानसिक आघात पहुंचा। कई लोग उन्हें चुप रहने या इसको मजाक समझने का दबाव भी बना रहे थे, जबकि कुछ लोग ऐसा कह रहे थे कि वह “हंसी थी और मजा ले रही थी”। जिस पर अंजलि ने साफ कहा कि क्या किसी को बिना इजाजत के छूने से खुशी होती है?
Indian men don’t know the concept of Consent.
And it gets even worse in UP-Bihar🤢This is so-called Bhojpuri star Pawan Singh.
Imagine what his fans will be learning from him.pic.twitter.com/rPofG2VbOe— Tarun Gautam (@TARUNspeakss) August 28, 2025
‘PR टीम ने बनाया दबाव’
उनके अनुसार, इवेंट की रिपोर्टिंग पर पवन सिंह की PR टीम ने ऐसे दबाव बनाए कि उन्होंने स्थिति को शांति से हल करने की कोशिश की। हालांकि, यह प्रयास शायद गलत साबित हुआ, क्योंकि बाद में उन्हें सामाजिक दबाव के चलते निर्णय लेना पड़ा कि वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में नहीं काम करेंगी। अंजलि ने कहा कि हरियाणा में ऐसा होता तो पब्लिक उनका साथ देती लेकिन यहां तो खुद पवन सिंह की टीम ने भी घटना के बाद उनका हालचाल नहीं पूछा।
भोजपुरी प्रोजेक्ट नहीं करेंगी एक्ट्रेस
इस घटना के बाद अब अंजलि ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा कि अब वह कोई भी भोजपुरी प्रोजेक्ट नहीं करेंगी। हालांकि, शुरुआत में वह एक एक्ट्रेस के रूप में नए मौके तलाशना चाहती थीं, लेकिन अब वह हरियाणा में रहकर ही खुश हैं।