Home > मनोरंजन > अनीता हसनंदानी ने खोले टीवी इंडस्ट्री के “गंदे राज”! कहा ‘मां बनने के बाद नहीं मिलता काम’, दीपिका-आलिया का भी लिया नाम

अनीता हसनंदानी ने खोले टीवी इंडस्ट्री के “गंदे राज”! कहा ‘मां बनने के बाद नहीं मिलता काम’, दीपिका-आलिया का भी लिया नाम

Anita Hasanandani Revealed The Dirty Secrets Of The TV Industry: टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक अनीता हसनंदानी अक्सर आपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं, फैंस एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में एक बार फीर अनीता हसनंदानी अपने बयान को लेकर चर्चा में आई हैं, एक्ट्रेस ने बोला मां बनने के बाद काम नहीं मिलता है, अनीता हसनंदानी ने इस बात को बोलते हुए टीवी इंडस्ट्री की पोल खोली है।

By: chhaya sharma | Published: July 21, 2025 7:46:26 PM IST



टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक अनीता हसनंदानी अक्सर आपने बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं, फैंस एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में एक बार फीर अनीता हसनंदानी अपने बयान को लेकर चर्चा में आई हैं, एक्ट्रेस ने बोला मां बनने के बाद काम नहीं मिलता है, अनीता हसनंदानी ने इस बात को बोलते हुए टीवी इंडस्ट्री की पोल खोली है। 

अनीता हसनंदानी ने टीवी इंडस्ट्री के खोले गंदे राज

दरअसल, अनीता हसनंदानी जल्द ही एक रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आने वाली हैं, जिसकी वजह से वह काफी चर्चा में हैं। इस शो में अनीता ढाई महीने तक एक गांव में रहने वाली है और वहां के काम-काज करने वाली हैं। इस शो के दौरान अनीता  अपने परिवार, पति-बच्चा सबसे दूर रहेगी। वहीं हाल ही में इंटर्व्यू के दौरान जब अनीता हसनंदानी शो के कॉन्सेप्ट  को लेकर बात की और पूछा वो काम और पेरेंटिंग को कैसे मैनेज करती हैं, इस पर अनीता हसनंदानी ने जवाब देते हुे कहा- माता-पिता के रूप में सभी अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते है, क्योंकि आजकल की पीढ़ी बच्चों को बहुत कुछ सिखाती है, जिससे मुझे डर लगता है कि कहीं बच्चों को फोबिया न हो जाए या वो किसी गलत संगत में ना पड़ जाए, इसलिए मैं भी दीपिका पादुकोण की तरह कम काम के घंटे चाहती हूं और हर माता-पिता ऐसी ही चाहते हैं कि वो कम काम करें  ताकि अपने बच्चे के साथ ज्यादा समय बिता सके और उनके हर ग्रोथ फेज को देख सकें.

अनीता आयेंगी  रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’  में नजर

अनीता ने इंटर्व्यू में बताया कि एक मां होने के नाते रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ के लिए हां कहना बेहद मुश्किल फैसला था, क्योंकि वह अपने बेटे आरव को बहुत याद करेंगी. अनीता हसनंदानी ने आगे बात करते हुए कहा- ‘इसलिए मैं काम करने के लिए कम घंटे चाहूंगी और हफ्ते में कुछ दिन छुट्टी की कोशिश भी करूंगी और शुरुआत में तो मैं काम ही नहीं करना चाहती थी. मुझसे किसी ने ऐसा करने के लिए नही कहा है, लेकिन मैं खुद ही हर पल आरव के साथ रहना चाहती थी.’

 दीपिका पादुकोण की तरह करना है काम – अनीता हसनंदानी

इसके अलावा अनीता हसनंदानी ने दीपिका पादुकोण की ‘स्पिरिट’ कंट्रोवर्सी पर भी बात की और कहा -वह भी दीपिका पादुकोण की तरह कम घंटे काम करना चाहती हैं, जैसा दीपिका ने हाल ही में फिल्म ‘स्पिरिट’ के मेकर्स से कहा था। इसके अलावा अनिता ने एक्ट्रेसेज के करियर की ‘शेल्फ लाइफ’ को कम बताया और टीवी इडस्ट्री के राज खोले। एक्ट्रेस ने कहा- एक्ट्रेसेज की शेल्फ लाइफ काफी छोटी होती है, लेकिन टेलेंट कलाकार  सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे मेल एक्टर्स के करियर का कोई अंत नहीं दिखता. टेलीविजन में, मा बनने के दौरान ब्रेक के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। 

आलिया भट्ट की तरह हो तो बात अलग है-  अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी  ने टीवी इंडस्ट्री की पोल खोलते हुए बताया- ”इंडस्ट्री पहले से ही सब मान लेते है कि मां बनने के बाद कोई एक्ट्रेस काम नहीं करेंगे या मान लेते हैं कि एक्ट्रेस व्यस्त रहेंगी और काम नहीं लेंगी इसके अलावा लोग ये भी सोचने हैं कि अब काम की प्राथमिकता नहीं रही है और आप दोबारा नहीं लौटना चाहेंगी। इसके अलावा अनीता हसनंदानी  ने इडस्ट्री में काम ना मिलने को लेकर बोला की उम्र भी इसमें बड़ा रोल निभाती है। अनीता ने कहा, “अगर आप आलिया भट्ट की तरह हैं, जिन्होंने बच्चा होने के तीन महीने बाद ही. फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शुटिंग शुरू कर दी थी , तो फिर बात अलग है, लेकिन टीवी इडस्ट्री में यह सब इतना आसान नहीं होता उसके लिए आपको  कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, अगर वापस आना होता है।

Advertisement