Home > मनोरंजन > ‘मेरे लिए तकलीफदेह…’ ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग खत्म होते ही आनंद एल राय हुए भावुक, शेयर किया खास पोस्ट

‘मेरे लिए तकलीफदेह…’ ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग खत्म होते ही आनंद एल राय हुए भावुक, शेयर किया खास पोस्ट

Anand L Rai On Tere Ishq Mein Movie: फिल्म निर्माता आनंद एल राय अपनी कहानियों में अपना दिल खोलकर रखने के लिए जाने जाते हैं।

By: Yogita Tyagi | Published: July 4, 2025 12:53:15 PM IST



Anand L Rai On Tere Ishq Mein Movie: फिल्म निर्माता आनंद एल राय अपनी कहानियों में अपना दिल खोलकर रखने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन यह सिर्फ उनकी कहानियों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन लोगों के साथ भी उनका गहरा जुड़ाव को दर्शाता है, जो इन कहानियों को पर्दे पर लाते हैं। जैसे ही ‘तेरे इश्क़ में’ की शूटिंग पूरी हुई, फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कृति सैनन ने एक भावुक पल साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माता आनंद एल राय को भावपूर्ण ट्रिब्यूट दी और उनको “हमारे जहाज का कप्तान” कह कर पुकारा। जो तस्वीर उन्होंने साझा की, उसमें दोनों एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाते नज़र आ रहे हैं, जो इस फिल्म के निर्माण के दौरान सौहार्द और रचनात्मक तालमेल का उपयुक्त प्रतीक है।

आनंद एल राय ने साझा किया फोटो 

आनंद एल राय ने इस फोटो को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दिल से लिखा कि वह न सिर्फ कृति को याद कर रहे हैं, बल्कि यह भी कि अपनी फिल्मों को रैप करना उनके लिए बहुत तकलीफदेह होता है। आनंद एल राय ने लिखा, “यह कप्तान पहले से ही आपको मिस कर रहा है। और ईमानदारी से स्वीकार करता हूँ: फिल्म की शूटिंग पूरी होना मेरे लिए बहुत तकलीफदेह होता है।”

‘उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर जूता मारा’, इस एक्ट्रेस का पति निकला जल्लाद, सुहागरात को बनाया जहन्नुम, खुद किए झकझोर कर रख देने वाले खुलासे

कब रिलीज होगी फिल्म? 

यह दिल को छू लेने वाला संवाद आनंद एल राय और उनकी हीरोइन कृति सैनन के बीच उस गहरे भावनात्मक रिश्ते का प्रमाण है, जो किसी फिल्म के निर्माण के दौरान परदे के पीछे विकसित होता है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित और हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित इस फिल्म में ए.आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध है, जिसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जो इस साल के अंत में रिलीज़ होने वाली है।

Advertisement