Home > मनोरंजन > ‘उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर जूता मारा’, इस एक्ट्रेस का पति निकला जल्लाद, सुहागरात को बनाया जहन्नुम, खुद किए झकझोर कर रख देने वाले खुलासे

‘उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर जूता मारा’, इस एक्ट्रेस का पति निकला जल्लाद, सुहागरात को बनाया जहन्नुम, खुद किए झकझोर कर रख देने वाले खुलासे

Bobby Darling On Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस और ट्रांसजेंडर आइकन बॉबी डार्लिंग ने अपनी शादी और निजी जिंदगी को लेकर हाल ही में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Published By: Yogita Tyagi
Last Updated: July 4, 2025 12:34:14 IST

Bobby Darling On Marriage:  बॉलीवुड एक्ट्रेस और ट्रांसजेंडर आइकन बॉबी डार्लिंग ने अपनी शादी और निजी जिंदगी को लेकर हाल ही में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने प्यार को साबित करने के लिए अपनी पहचान बदली, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ दर्द और धोखा ही मिला। बॉबी डार्लिंग ने साल 2016 में रमनीक शर्मा नाम के शख्स से शादी की थी। शुरुआत में उन्हें उम्मीद थी कि उनकी जिंदगी प्यार और सम्मान से भरी होगी, लेकिन उनकी ये उम्मीदें शादी की पहली ही रात टूट गईं। बॉलीवुड ठिकाना संग एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शादी की रात उनके पति ने उन्हें अकेला छोड़ दिया और शराब की पेटी लेकर पार्टी करने निकल गया।

बॉबी ने पति पर लगाया आरोप 

बॉबी ने कहा, “मैंने होटल में फर्स्ट नाइट के लिए स्वीट बुक किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी करनी है तो मैंने वहीं बुलाने को कहा। लेकिन वो शराब लेकर चला गया और पूरी रात लौटा ही नहीं। मुझे उसी वक्त समझ आ गया था कि मैंने गलत इंसान से शादी की है।” इस दर्दनाक अनुभव की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। बॉबी ने आरोप लगाया कि उनके पति ने न सिर्फ उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि अपनी मां और भाई को भी मारा-पीटा। उन्होंने कहा, “मेरा पति अपनी मां को मारता था, अपने भाई की आंख तक फोड़ दी। जब मैं सास की चिंता करती, तो वो मुझे भी बेरहमी से पीटता।”

पति से लिया तलाक  

 बॉबी ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति ने एक बार उनके प्राइवेट पार्ट पर जूता मारा, जिससे उन्हें लगा कि शायद फिर से सर्जरी करानी पड़ेगी। हालांकि, उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि वह किसी बड़ी शारीरिक क्षति से बच गईं। इन सब घटनाओं के बाद बॉबी ने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया और तलाक ले लिया। आज वो अपने अनुभव को लोगों के साथ साझा कर रही हैं ताकि दूसरों को भी इस तरह की गलतियों से सीख मिल सके।

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित