Home > मनोरंजन > 86 साल की उम्र में इस मशहूर डायरेक्टर ने ली आखिरी सांस, अमिताभ को ‘डॉन’ बनाने वाले Chandra Barot सात साल से इस गंभीर बिमारी का कर रहे थे अकेले सामना

86 साल की उम्र में इस मशहूर डायरेक्टर ने ली आखिरी सांस, अमिताभ को ‘डॉन’ बनाने वाले Chandra Barot सात साल से इस गंभीर बिमारी का कर रहे थे अकेले सामना

Chandra Barot Death: डॉन फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन हो गया है। वह 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। फरहान अख्तर ने एक पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

By: Preeti Rajput | Last Updated: July 20, 2025 2:15:42 PM IST



Chandra Barot Death: अमिताभ बच्चन स्टारर डॉन फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन हो गया है। उन्होंने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।  

फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि

फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा- यह जानकर दुख हुआ कि ओजी डॉन के निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे। चंद्रा बारोट जी, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।

खानों का सूपड़ा हुआ साफ! बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara की आंधी…अहान पांडे की फिल्म हिट होते ही चंकी पांडे का सीना हुआ चोड़ा, इस तरीके से जताई खुशी

इस बीमारी से जूझ रहे थे डायरेक्टर

चंद्र बरोट के निधन की जानकारी उनके पत्नी दीपा बरोट ने दी थी। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा कि-पिछले 7 सालों से चंद्र बरोट Pulmonary Fibrosis नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका काफी समय से गुरु नानक हॉस्पिटल में इलाज जारी थी। वह इससे पहले जसलोक हॉस्पिटल में भी भर्ती कराए गए थे। 

Puja Banerjee-Kunal Verma : दौलत से दुख तक! टीवी की पार्वती को अपने के धोखे ने किया बर्बाद, भीख मांगने की आ गई नौबत…पैसे-पैसे के लिए मोहताज हुआ कपल!

इस फिल्म से की थी करियर की शुरूआत

चंद्र बरोट ने अपने करियर की शुरुआत मनोज कुमार के निर्देशन में काम करके की थी। उन्होंने पूरब और पश्चिम में निर्देशक की सहायता की थी। उन्हें फिल्म डॉन से काफी नाम और शोहरत मिली। फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। डॉन के बाद, उन्होंने बंगाली फिल्मों में भी हाथ आजमाया। साल 2006 में शाहरुख खान एक बार फिर डॉन लेकर आए। इस फिल्म के साथ उन्होंने चंद्र बरोट की मूल डॉन को श्रद्धांजलि दी। 

Advertisement