Home > मनोरंजन > Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के रिश्ते पर आखिरी मूवी कौन सी बनी थी? हुआ था ऐसा हाल कि कांप गए थे प्रोड्यूसर्स

Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के रिश्ते पर आखिरी मूवी कौन सी बनी थी? हुआ था ऐसा हाल कि कांप गए थे प्रोड्यूसर्स

Film Based On Brother-Sister Bond : आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' 10 अक्टूबर 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आलिया और वेदांग ने भाई-बहन का किरदार निभाया था।

By: Preeti Rajput | Last Updated: August 4, 2025 12:14:20 PM IST



Raksha Bandhan Movies : रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश में 9 अगस्त को मनाया जाना है। इस दिन का भाई और बहन दोनों को काफी इंतजार रहता है। रक्षाबंधन के मौके पर भाई-बहन के रिश्ते पर एक फिल्म बनी थी। जिसमें भाई-बहन के रिश्ते को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया था। लेकिन यह फिल्न बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई। 

भाई-बहन के प्यार पर बेस्ड है ये फिल्म

फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने भाई-बहन की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म साल 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी भाई-बहन के ईर्द-गिर्द घूमती है। कहानी की बात करें तो फिल्म की कहानी ठीक-ठाक थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म में एक बहन की कहानी है, जो अपने भाई के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाती है।

Premanand Maharaj का विरोध देक फूट पड़ा Ankita Lokhande का गुस्सा, कह दी ऐसी बात…चूं-चपड़ करने वाले की हो गई बोलती बंद

कहां देख सकते हैं ये फिल्म? 

‘जिगरा’ एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। आप इस रक्षाबंधन इस फिल्म को अपनी बहन या भाई के साथ देख सकते हैँ। इस फिल्म का एक डॉयलॉग काफी फेमस हुआ था। जब भाटिया सत्या से कहते हैं कि बच्चन नहीं बनना है बचकर निकलना है और सत्या जवाब देती है, नहीं अब तो बच्चन ही बनना है। आप आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्क्स पर देख सकते हैं। 

Khushi Mukherjee के कमरे में घुस आया था अनजान शख्स! रात के अंधेरे में हुआ ऐसा हादसा…बदल कर रख दी पूरी जिंदगी, डर से आज…

Advertisement