Akanksha Puri Talk About Breakup: भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक आकांक्षा पुरी हमेशा खबरों में बनी रहती हैं, कभी अपने हॉट और सेक्सी लुक को लेकर, तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर, एक्ट्रेस के कई अफेयर रहे है, जो सभी चर्चा में भी रहे हैं। ऐसे में हाल ही में आकांक्षा पुरी अपने एक्स को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। आकांक्षा पुरी ने एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह बताई है।
आकांक्षा पुरी ने की एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर बात (Akanksha Puri Talk about EX- Boyfriend)
दरअसल, आकांक्षा पुरी हाल ही में फिल्मीज्ञान को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें एक्ट्रेस नें अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की आकांक्षा ने एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह बताते हुए कहा -‘वो बहुत धार्मिक थे और फैमिली की बहुत वैल्यू देते थे, जो मैं नहीं कर पाती थी। आकांक्षा पुरी ने इंटरव्यू में आगे कहा- मैं काफी इंट्रोवर्ड थी और वो बहुत जल्द दोस्त बनाते थे, अगर मैं आज मैं इन चीजों को लेकर बदली हूं तो इसका क्रेडिट उन्हीं को जाता है। अकेले रहकर खुद की कंपनी को एंजॉय करना मैंने उन्हीं से सीखा है। आकांक्षा ने बात पूरी करते हुए कहा कि- सच्चा प्यार ढूंढना से नहीं मिलता, किस्मत में होता है तब ही मिलता है।
आकांक्षा पुरी ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दौरान किया था लिप किस (Akanksha Puri Did A Lip Kiss During ‘Bigg Boss OTT’)
बता दें हमेशा ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं, एक्ट्रेस का नाम कई लोगों से जुड़ चुका है। पिछले कुछ समय पहले आकांक्षा पुरी का नाम भोजपुरी के सुपर स्टार सारी लाल यादव से जुड़ा जा रहा था, जो शादी शादीशुदा और दो बच्चों के पिता है, इसके अलावा आकांक्षा ‘बिग बॉस’ फेम पारस छाबड़ा को भी डेट कर चुकी हैं। इसके अलावा आकांक्षा ने फेमस शो “मीका दी वोटी” में भी हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने सिंगर मीका संह का दिल जीत लिया, एक्ट्रेस ने काफी वक्त तक मीका को डेट किया, कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। साथ ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दौरान आकांक्षा का जद हदीद को लिप किस किया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर की भी चर्चा होने लगी थी।