Home > भोजपुरी > Akanksha Puri Dating Khesari Lal? खेसारी मेरे दिल के बेहद करीब है, मैं प्यार करती हूं, डेटेंग की अफवाहों पर आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी

Akanksha Puri Dating Khesari Lal? खेसारी मेरे दिल के बेहद करीब है, मैं प्यार करती हूं, डेटेंग की अफवाहों पर आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी

Akanksha Puri-Khesari Lal Yadav Dating Rumours: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी की जोड़ को ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खेसारी और आकांक्षा के डेटिंग रूमर्स की खबरें हमेशा इंटरटेन पर छाई रहती हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने खोसारी लाल को डेर करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, एक्ट्रेस ने कहा- 'प्यार करती हूं,

By: chhaya sharma | Published: July 25, 2025 5:00:07 PM IST



Akanksha Puri-Khesari Lal Yadav Dating Rumours: भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी की जोड़ को ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खेसारी और आकांक्षा के डेटिंग रूमर्स की खबरें हमेशा इंटरटेन पर छाई रहती हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने खोसारी लाल को डेर करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, एक्ट्रेस ने कहा- ‘प्यार करती हूं, वो खास हैं’,

खेसारी मेरे दिल के बेहद करीब है – आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri)

दरअसल, हाल ही में खेसारी के संग रिलेशनशिप की खबरों पर आकांक्षा पुरी ने चुप्पी तोड़ी है, टेली टॉक इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए आकांक्षा ने कहा- ‘खेसारी (Khesari Lal Yadav) मेरे दिल के बेहद करीब है और बेहद खास है, जो हमेशा रहेंगे। लोग चाहें कुछ भी बोले, इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है, एक कलाकार होने की वजह से मैं दूसरे कलाकार का सम्मान करती हूं और जहां दोस्ती की बात है, उनका मेरा रिश्ता सिर्फ काम का नहीं है, वो उससे बहुत पहले से है। आकांक्षा पुरी ने आगे बात करते हुए बोला – खेसारी जी से मैं बहुत प्यार करती हूं, एक कलाकार के तौर पर हमेशा करूंगी।

जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री की वजह से फैले डेटिंग रूमर्स

बता दें कि बता दें कि खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और आकांक्षा पुरी ने कई भोजपुरी गाने जैसे ‘सरसों के तेलवा’, ‘अहिरान’, ‘बदनाम तोहरा से’, और ‘लोहा गरम’ में काम किया है। इसके अलावा भोजपुरी फिल्म ‘राजाराम’ के ‘चुम्मा-चुम्मा’ गाने में दोनों की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद किया गया था 

Advertisement