Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर आते ही धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया हो या फिर फ्रैंड सर्किल सब जगह बस सैयारा के चर्चे चल रहे हैं। फिल्म ने दो ही दिनों में 45 करोड़ की कमाई कर ली है।
इस फिल्म की कॉपी है सैयारा!
लोगों को अहान पांडे और अनीत पड्डा कैमिस्ट्री और मोहित सूरी की कहानी दोनों काफी पसंद आ रही हैं। लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक और चर्चा तेजी से हो रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर शोर है कि सैयारा और कोरियन फिल्म A Moment To Remember की कहानी काफी एक जैसी ही है।
दोनों फिल्मों में हैं सेम प्लॉट
‘सैयारा’ में अनीत पड्डा ने वाणी का किरदार निभाया है। जिसके अल्जाइमर की बीमारी हो जाती है। यह प्लॉट देखकर फैंस को कोरियन फिल्म ‘अ मोमेंट टू रिमेंबर’ की याद आ गई। इस फिल्म में हीरोइन किम सू-जिन (Kim Su-Jin) को भी यही बीमारी होती है। दोनों फिल्मों को कई सीन जैसे एक्स-बॉयफ्रेंड का ड्रामा के साथ-साथ लड़की का हीरो को छोड़ कर चले जाना भी एक जैसा ही है।
क्या कॉपी है सैयारा?
लेकिन क्या ये सचमुच कॉपी है? वैसे देखा जाए तो सैयारा में कई चीजें काफी अलग है। इस फिल्ममें म्यूजिक पर काफी जोर दिया गया है। साथ ही सैयारा में क्लास डिफरेंस जैसा कोई एंगल नहीं है। लेकिन कोरियन फिल्म का यह एक अहम हिस्सा है।’सैयारा’ एक ओरिजिनल इंडियन लव स्टोरी है। इस फिल्म को उन्होंने संकल्प सधाना के साथ मिलकर लिखा है।