Home > मनोरंजन > Metro in dino: रिलीज से पहले रातों रात कैसे मालामाल हो गए मेकर्स? कमाई सुनकर ‘पटौदी शहजादी’ भी पड़ जाएगी सुन

Metro in dino: रिलीज से पहले रातों रात कैसे मालामाल हो गए मेकर्स? कमाई सुनकर ‘पटौदी शहजादी’ भी पड़ जाएगी सुन

Metro in dino: अनुराग बासु की फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' आज 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आ चुकी है। वहीँ इस फिल्म को लेकर फैंस में एक अलग ही बेताबी है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और शाश्वत चटर्जी जैसे मशहूर और बेहतरीन कलाकार शामिल हैं।

By: Heena Khan | Last Updated: July 4, 2025 11:16:39 AM IST



Metro in dino: अनुराग बासु की फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ आज 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आ चुकी है। वहीँ इस फिल्म को लेकर फैंस में एक अलग ही बेताबी है। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और शाश्वत चटर्जी जैसे मशहूर और बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। वहीँ इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म कैसी होने वाली है। ‘मेट्रो… इन दिनों’ को बसु की बहुचर्चित फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का आध्यात्मिक सीक्वल माना जा रहा है। नई फिल्म शहरी कहानियों और उलझे रिश्तों को भी दर्शाती है। हालांकि, यह अकेली रिलीज नहीं हो रही है। फिल्म का सीधा मुकाबला हॉलीवुड की दिग्गज फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ से है फिर भी, रिलीज से पहले बनी उत्सुकता की वजह से ‘मेट्रो… इन दिनों’ को अच्छी स्क्रीन मिलीं। 

कैसी रही एडवांस बुकिंग 

वहीँ अगर इसकी एडवांस बुकिंग की बात करें तो वो उम्मीद से कम रही, जानकारी के मुताबिक, ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने अपने पहले दिन टॉप नेशनल चेन में करीब 18,500 टिकट बेचे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, “फिल्म के पहले दिन बिकने वाले टिकटों की संख्या दोगुनी होनी चाहिए थी, क्योंकि यह पहली बार लाइफ इन ए मेट्रो जैसी प्रशंसित फिल्म का सीक्वल है, और दूसरी बात यह है कि यह एक महंगी फिल्म है जिसे ब्रेक-ईवन के लिए वास्तव में मजबूत नाटकीय प्रदर्शन की जरूरत है।

करोड़ों का हुआ खर्च 

वहीँ पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म भारत में 3 करोड़ रुपये से 3.50 करोड़ रुपये की नेट ओपनिंग की उम्मीद कर रही है। अंतिम संख्या स्पॉट बुकिंग और शो शुरू होने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी। फिल्म अब इस हफ्ते में कलेक्शन बढ़ाने के लिए मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ की उम्मीद करेगी। बासु की पिछली कई फिल्मों ने रिलीज के बाद धीरे-धीरे दर्शकों का दिल जीता है, इसलिए अभी भी एक मौका है कि यह आने वाले दिनों में लोगों का दिल जीत ले। एक महंगी फिल्म जिसे दुनिया भर में बड़े प्रदर्शन की जरूरत है ‘मेट्रो… इन दिनों’ एक महंगी फिल्म रही है। पिंकविला के अनुसार, फिल्म को पहले 65 करोड़ रुपये के बजट पर मंजूरी दी गई थी, लेकिन रीशूट ने उत्पादन की लागत को 85 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया। प्रिंट और विज्ञापन पर खर्च किए गए 15 करोड़ रुपये और जोड़ें, और कुल लागत लगभग 100 करोड़ रुपये हो गई है। 

UP Weather Today: तूफानी हवाओं के साथ पड़ेंगी बौछारें, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

Advertisement