Home > मनोरंजन > शूटिंग सेट पर दर्दनाक हादसा! ‘Dacoit’ के एक्शन सीन ने मचाया हंगामा, Adivi Sesh और Mrunal Thakur को लगी चोट

शूटिंग सेट पर दर्दनाक हादसा! ‘Dacoit’ के एक्शन सीन ने मचाया हंगामा, Adivi Sesh और Mrunal Thakur को लगी चोट

Adivi Sesh-Mrunal Thakur Injured : फिल्म डकैत के इन दिनों खूब सुर्खियों में है। फैंस को इस थ्रिलर मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के सेट से एक खबर आ रही है कि एक एक्शन सीन शूट करते वक्त अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर दोनों को थोड़ी चोटे आई है।

By: Preeti Rajput | Published: July 24, 2025 4:38:47 PM IST



Adivi Sesh-Mrunal Thakur Injured : साउथ सिनेमा के पॉपूलर स्टार अदिवि शेष और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्म डकैत (Dacoit) को लेकर खुब सुर्खियों में चल रही हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच एक बुरी खबर आई है। जिसने सभी को चिंता में डाल दिया है। दरअसल डकैत की शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया।

मामूली न्यूज चैनल में काम करती थी Salman Khan की गर्लफ्रेंड, भाईजान से नाम जुड़ने के बाद बदली किस्मत…अब हैं इतने करोड़ की मालकिन

शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 

बता दें कि हैदराबाद में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर दोनों घायल हो गए। Telugu 360 की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को एक तेज-रफ्तार सीन शूट करते वक्त चोट लग गई। लेकिन चोट लगने के बाद भी दोनों ने पहले दिन की शूटिंग पूरी की। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष के साथ हुए इस हादसे का फिल्म की शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

जल्द सात फेरे लेंगे Elvish Yadav, इस खूबसूरत जगह अपनी दुल्हनियां संग रचाएंगे शादी…भारती सिंह ने तारीख पर लगाई मुहर

कब रिलीज होगी फिल्म? 

डकैत (Dacoit) एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष लीड किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म एक  अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है। जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की फिराक में है। इस फिल्म में अनुराग कश्यप, प्रकाश राज जैसे कई अहम किरदार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। 

Advertisement