Home > मनोरंजन > ईशा मलविया को याद कर रो पड़े अभिषेक कुमार, बोले ‘मैं आज भी उससे प्यार करता हूं’

ईशा मलविया को याद कर रो पड़े अभिषेक कुमार, बोले ‘मैं आज भी उससे प्यार करता हूं’

टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने हाल ही में अपने और ईशा मलविया के ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने इस रिश्ते में कई गलतियाँ कीं “काश मैंने गलती न की होती.

By: Komal Singh | Last Updated: October 31, 2025 12:01:22 PM IST



टीवी एक्टर अभिषेक कुमार इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने और ईशा मलविया के ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ते हुए एक इमोशनल बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. अभिषेक ने कहा “काश मैंने गलती न की होती.”

प्यार की शुरुआत ‘उड़ारियां’ के सेट से

अभिषेक कुमार और ईशा मलविया की मुलाकात टीवी शो ‘उड़ारियां’ के सेट पर हुई थी. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया और धीरे-धीरे यह रिश्ता रील से रियल लाइफ तक पहुंच गया. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, उनके रिश्ते में मतभेद बढ़ने लगे.अभिषेक ने बताया कि शुरुआत में सब कुछ परफेक्ट था, लेकिन काम का दबाव और निजी असहमति ने रिश्ते में दरार डाल दी. उन्होंने कहा, “हम दोनों बहुत प्यार करते थे, लेकिन कई बार प्यार से ज्यादा अहम अहंकार और गलतफहमी बन जाती है.”

 आखिर क्या बोला अभिषेक ने इंटरव्यू में

एक हालिया इंटरव्यू में जब उनसे ईशा मलविया के बारे में पूछा गया तो अभिषेक भावुक हो गए. उन्होंने कहा,“जब मैं उसे देखता हूं तो अब भी दिल कांप उठता है. रिश्ता खत्म हो गया, लेकिन एहसास अब भी बाकी है.”उन्होंने माना कि उन्होंने भी कुछ गलतियां की थीं और काश वे उस वक्त चीजों को संभाल लेते. उनका यह बयान सुनकर फैंस भी भावुक हो गए. उन्होंने कहा,“मैं अब भी उसकी इज्जत करता हूं. मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है, शायद वो मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा थी.” अभिषेक कुमार ने यह भी बताया कि उनके रिश्ते में दखल देने वाले लोग भी थे.उन्होंने कहा  “मैं अब भी उसकी इज्जत करता हूं. मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है, शायद वो मेरी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा थी.” अभिषेक कुमार ने यह भी बताया कि उनके रिश्ते में दखल देने वाले लोग भी थे. उन्होंने कहा,“हमारे बीच जब सब ठीक था, तब बाहर के लोग बोलने लगे. ईशा की मां को हमारा रिश्ता पसंद नहीं था. शायद उसी वजह से चीजें बिगड़ गईं.”यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.कुछ लोगों ने अभिषेक का समर्थन किया, तो कुछ ने इसे एकतरफा कहानी बताया.

Advertisement