Anu Aggarwal Trolled- आशिकी (Aashiqui) फिल्म बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट रोमांटिक फिल्म था. इस फिल्म में लीड किरदार राहुल रॉय (Rahul Roy) और अनु अग्रवाल (AnuAggarwal) ने निभाया था. हालांकि दोनों अब कम ही नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में अनु अग्रवाल को एक इवेंट पर स्पॉट किया गया था.
एक्ट्रेस का बदला अंदाज
अनु अग्रवाल का अब पूरा लुक बदल चुका है. हालांकि आज भी उनका कॉंफिडेंस लोगों को हैरान कर देता है. एक्ट्रेस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस का लुक देख हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल अनु ने जिस तरह के कपड़े पहने है, वह इसे लेकर ट्रोल हो रही है. लोग को 6 साल की उम्र में उनका बोल्ड अंदाज कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है.
केवल टॉप पहनकर दिए पोज
आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल वायरल वीडियो में सिर्फ एक टॉप पहने नजर आ रही है. नीचे पैरों में उन्होंने कुछ भी नहीं कैरी किया है. अनु का लुक काफी ज्यादा अलग लग रहा है. रिवीलिंग कपड़े पहनकर इस तरह से लोगों के सामने आना फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है. हालांकि कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. लेकिन वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं.
लोगों के निशाने पर आई एक्ट्रेस
वायरल वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा-वो सब ठीक है लेकिन उसके ड्रेसिंग सेंस में क्या खराबी है. वहीं दूसरा लिखता है कि-मुझे ऐसा क्यों लग रहा है इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. वहीं एक और लिखता है कि- 56 की उम्र होने के बाद 26 की उम्र होने के बावजूद भी लोग… जो उमर है उस हिसाब से कापरे पहनने ना.
कौन थीं पवन सिंह की पहली पत्नी? शादी के चंद महीने बाद ही कर लिया था सुसाइड, जानिए