Home > मनोरंजन > जिसे आमिर ने ठुकराया, Salman Khan ने वो फिल्म बना दी मास्टरपीस! बॉक्स ऑफिस पर लिखी इमोशन और रिकॉर्ड की नई कहानी

जिसे आमिर ने ठुकराया, Salman Khan ने वो फिल्म बना दी मास्टरपीस! बॉक्स ऑफिस पर लिखी इमोशन और रिकॉर्ड की नई कहानी

Salman Khan Blockbuster: सलमान खान ने अपने करियर में तमाम फिल्में की हैं, उनके से कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन भी किया। लेकिन एक ऐसी फिल्म है जो आप कितनी बार भी देख लें उससे आपका मन नहीं भरेगा। खास बात ये है कि उस फिल्म को सलमान की झोली में डालने वाले कोई और नहीं बल्कि आमिर खान थे।

By: Shraddha Pandey | Last Updated: August 5, 2025 5:10:21 PM IST



बॉलीवुड में स्क्रिप्ट का चुनाव कई बार किसी सुपरस्टार के करियर की दिशा ही बदल देता है। ऐसा ही हुआ सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के साथ। 10 साल पहले आई इस फिल्म का ऑफर पहले आमिर खान को दिया गया था। लेकिन, आमिर ने फिल्म को मना कर दिया, और फिर जो हुआ वो इतिहास बन गया। ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज़ हुई एक ऐसी फिल्म थी, जिसमें सलमान खान ने अपने करियर की सबसे सादगीभरी लेकिन दमदार परफॉर्मेंस दी। फिल्म का निर्देशन किया था कबीर खान ने और इसे लिखा था विजेन्द्र प्रसाद ने। ये वही विजेन्द्र प्रसाद हैं, जिन्होंने ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है।

बात करें bajrani bhaijaan की तो, इस फिल्म में सलमान एक भोले-भाले हनुमान भक्त ‘पवन’ के किरदार में नजर आए, जो एक पाकिस्तानी गूंगी बच्ची ‘शाहिदा’ को उसके घर वापस पहुंचाने की जिद में सरहद पार कर जाता है।  फिल्म सिर्फ बॉर्डर पार की कहानी नहीं, बल्कि इंसानियत, धर्म, प्यार और भरोसे की एक शानदार मिसाल थी। फिल्म में शाहिदा का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस का नाम हर्षाली मल्होत्रा है। 

रिटायरमेंट की उम्र में भर-भर कर Intimate Scene दे रही ये हसीना, 24 साल के एक्टर संग जबरदस्त रोमांस देख मर्दों के छूटे पसीने…आप भी…

10 साल पहले बॉक्सऑफिस पर छा गई थी फिल्म

इमोशन से लबरेज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर दिखाया। ‘बजरंगी भाईजान’ ने भारत में करीब 320 करोड़ की कमाई की और ग्लोबली 900 करोड़ के पार चली गई। उस समय ये सलमान खान के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

Shehnaaz Gill को ये क्या हो गया? अचानक अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस…दोस्त ने खुद तस्वीर शेयर कर बताया हाल!

आमिर को पसंद आई थी फिल्म की स्क्रिप्ट

आमिर खान ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई थी, लेकिन उन्हें लगा कि ये रोल सलमान के लिए बेहतर रोल है। और वाकई में, सलमान ने इस रोल को दिल से निभाया- डायलॉग कम, एक्सप्रेशन ज्यादा! फिल्म के गाने, खासकर ‘तू जो मिला’ और ‘भर दो झोली मेरी’, आज भी फैंस के दिलों में बसे हैं। ‘बजरंगी भाईजान’ आज भी उन फिल्मों में शुमार है जो दर्शकों को हर बार रुला भी देती है और उम्मीद भी जगा देती है। और, यही होती है एक सच्ची ब्लॉकबस्टर की पहचान।

Advertisement