Home > मनोरंजन > 71st National Film Awards: यह सम्मान शब्दों से परे… कटहल को नेशनल अवार्ड मिलने पर गुनीत मोंगा कपूर का बयान, शेयर किए फिल्म से जुड़े सीक्रेट

71st National Film Awards: यह सम्मान शब्दों से परे… कटहल को नेशनल अवार्ड मिलने पर गुनीत मोंगा कपूर का बयान, शेयर किए फिल्म से जुड़े सीक्रेट

71st National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में "कटहल" के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म का पुरस्कार जीतने पर फिल्म के डायरेक्टर गुनीत मोंगा कपूर ने बयान दिया है। उन्होंने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिलने पर कहा- 'जब भी भारत के दिल की किसी कहानी को सम्मानित किया जाता है, तो यह हर उस आवाज़ की जीत होती है जो सुनी जानी चाहिए।'

By: Deepak Vikal | Published: August 1, 2025 9:19:39 PM IST



71st National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में “कटहल” के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म का पुरस्कार जीतने पर फिल्म की डायरेक्टर गुनीत मोंगा कपूर ने बयान दिया है। उन्होंने बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिलने पर कहा- ‘जब भी भारत के दिल की किसी कहानी को सम्मानित किया जाता है, तो यह हर उस आवाज़ की जीत होती है जो सुनी जानी चाहिए।’

71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में “कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री” के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फ़िल्म का पुरस्कार पाकर हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस सम्मान के लिए हम शब्दों से परे आभारी हैं।

तीक्ष्ण, मौलिक और बेहद मानवीय कहानी

हमारे प्रतिभाशाली निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा और उनके सह-लेखक अशोक मिश्रा में को एक ऐसी कहानी गढ़ने के लिए हार्दिक बधाई जो तीक्ष्ण, मौलिक और बेहद मानवीय है। बालाजी टेलीफ़िल्म्स में हमारी निर्माता साझेदार एकता कपूर और शोभा कपूर का बहुत-बहुत धन्यवाद।

हमारे विश्वसनीय प्लेटफ़ॉर्म पार्टनर नेटफ्लिक्स इंडिया और अद्भुत मोनिका शेरगिल, रुचिका कपूर शेख का बहुत-बहुत आभार। इस सफ़र की शुरुआत करने वाली प्रतीक्षा राव और अंकिता सिंह का बहुत-बहुत धन्यवाद।

मेरे सह-निर्माता अचिन जैन और सिख्या एंटरटेनमेंट की अद्भुत टीम के बिना “कटहल” संभव नहीं हो पाती, यह सफ़र आपके विश्वास और समर्थन के बिना संभव नहीं होता।

और सान्या मल्होत्रा, महिमा के रूप में आपका अभिनय सशक्त और हृदयस्पर्शी था। आपने महिमा को इतनी सूक्ष्मता, गर्मजोशी और अटूट शक्ति के साथ जीवंत कर दिया, दिल जीत लिया! इस कहानी को इतनी शालीनता, प्रामाणिकता और शांत शक्ति के साथ आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद।

‘Mandla Murders’ की कहानी आ गई पसंद, तो इन 5 वेब सीरीज दो देखना ना भूलें…अभी जाकर OTT पर करें वॉच

पूरी तरह से सांस्कृतिक रूप से समृद्ध मध्य प्रदेश में स्थापित और फिल्माई गई, कटहल रोज़मर्रा की ज़िंदगी में रची-बसी एक व्यंग्यात्मक कहानी है, जो याद दिलाती है कि सच्चाई अक्सर सबसे अप्रत्याशित जगहों पर छिपी होती है। एमपी की बुद्धिमत्ता ने हमारी फिल्म को और भी खूबसूरती दी!

यह जीत हर उस कहानीकार के लिए है जो करीब से देखने और महत्वपूर्ण कहानियाँ कहने का साहस करता है।

Roshni Walia: Son Of Sardaar 2 धमाल मचाने वाली कौन हैं रोशनी वालिया? इंटरनेट पर खूब सर्च कर रहे हैं लोग

Advertisement