5 Bollywood Films Have Lot Of Bold And Sex Scenes : सिर्फ ओटीटी (Ott) की वेब सीरीज ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड फिल्में भी ऐसी है, जिसमें सेक्स सीन और बोल्ड सीन भर-भर के दिए गए हैं, जिन्हे देखने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था। दरअसल, आज के समय में बोल्ड, इंटीमेट (Intimate Scene), गाली-गलौच और हिंसा जैसे सीन वेब सीरीज में आम हो गए हैं, लेकिन ये सब सिर्फ वेब सीरीज तक सीमित नहीं है, कई बॉलीवुड फिल्में ऐसी है, जिन्होंने बोल्डनेस की सारी हदे पार की हुई है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कौन सी ऐसी बॉलिवुड फिल्म है, जिसमें सेक्स सीन और बोल्ड सीन भरे पड़े है।
5 ऐसी बॉलीवुड फिल्में, जिनमें भर-भर के दिए हैं बोल्ड और सेक्स सीन (5 Bollywood Films Who Have A Lot Of Bold And Sex Scenes)
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें हम किसी के साथ नहीं देख सकते, क्योंकिन उनमें सेक्स सीन और बोल्ड सीन (Bold Scene) भरे होते हैं। अगर आप भी रातों में अपना मन बहलाने के लिए, ऐसी ही किसी फिल्म को ढूंढ रहे है, जिसे आप बंद कमरे में देख सके, तो आप भी इन बॉलिवुड फिल्मों को देख सकते है, जो बोल्डनेस की सारी हदें पार कर चुकी है।
बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्में जिन्होंने बोल्डनेस की करी सारी हदें पार (5 Bollywood Films Who Broke All The Limits Of Boldness)
1. लिपस्टिक अंडर माय बुर्का (Lipstick Under My Burkha)
2016 में रिलीज हुई फिल्म “लिपस्टिक अंडर माय बुर्का” ऐसी फिल्म हैं, जिसमें बोल्ड और इंटीमेट सीन (Intimate Scene) भर-भर के दिए गए है। इस फिल्म का हर महिला कैरेक्टर की अलग कहानी और अलग फैंटेसी है, जिसे रिलेट किया जा सकता है। इस फिल्म में कई सारे बोल्ड सीन थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर आतंक मचा दिया। महिलाओं की फैंटेसी बेस फिल्म “लिपस्टिक अंडर माय बुर्का” अपने इंटीमेट सीन की वजह से खूब चर्चा में रही थी।
2. बाबूमोशाय बंदूकबाज (Babumoshai Bandookbaaz)
बोल्डनेस की हदे पार करने में वाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ भी किसी से पिछे नहीं है। इस फिल्म में इंटीमेट सीन के साथ-साथ गाली-गलौच भी भरी पड़ी हैं, यही कारण है कि यह फिल्म अपने रिलीज के समय काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म के कई बोल्ड सीन थे, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे और उन पर काफी विवाद भी हुआ था
3. रंग रसिया (Rang Rasiya)
एक्टर रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस नंदना सेन की सबसे रोमांटिक फिल्म ‘रंग रसिया’ को रिलीज करने के लिए काफी ज्यादा विवाद हुआ था, फिल्म में कई सारे ऐसे सीन थे, जिसे देखने के बाद कोई भी शर्मा जाता है और इन्हीं बोल्ड सीन (Bold Scene) की वजह से मेकर्स के लिए यह फिल्म रिलीज करना बेहद मुश्किल हो गया था। लेकिन 2014 में इस फिल्म से कुछ सीन हटाने के बाद इसे रिलीज कर दिया गया था।
4. साहब बीवी और गैंगस्टर (Saheb Biwi Aur Gangster)
रणदीप हुड्डा की एक और ऐसी फिल्म है, जो आपके सेक्स और इंटीमेट सीन को काफी विवादों में रही थी। रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ में एक्ट्रेस माही गिल के साथ कई जबरदस्त बोल्ड सीन दिए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आतंक मच गया था। बोल्डनेस की हदें पार कर चुकी इस फिल्म के कई सारे इंटीमेट सीन (Intimate Scene) इंटरनेट पर लीक हो गए थे, जिसके बाद मेकर्स को कई मुश्किल का सामना करना पड़ा। अगर आपको ये फिल्म देखनी है, तो आप कमरे को बंद करके ही देखें।
5. अनारकली ऑफ आरा (Anaarkali Of Ara)
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस स्वरा भाष्कर की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में कई बोल्ड सीन दिए थे, जिसकी वजह से उन्होंने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी थी। फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ में एक सीन है, जिसमें स्वरा कपड़े चेंज कर रही हैं, जो इंटरनेट पर लीक हो गया था और काफी बवाल मचा था।