RRB NTPC Result Out: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित NTPC UG कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-1 (CBT-1) के रिज़ल्ट जारी कर दिए हैं. जो कैंडिडेट CBT-1 एग्जाम में बैठे थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिज़ल्ट देख सकते हैं. रिक्रूटमेंट बोर्ड ने CBT-2 के लिए क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट के रोल नंबर भी शेयर किए हैं. कैंडिडेट मेरिट लिस्ट में अपने रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.
कुल 3,708 कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किए गए
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी RRB NTPC अंडरग्रेजुएट रिज़ल्ट PDF के मुताबिक, कुल 3,708 कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। ये कैंडिडेट अब CBT-II एग्जाम देंगे..
पास होने के लिए ज़रूरी स्कोर
CBT-1 एग्जाम 7 अगस्त से 9 सितंबर, 2025 तक अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर हुआ था. एग्जाम पास करने के लिए, कैंडिडेट को कम से कम क्वालिफाइंग परसेंटेज लाना होगा, यानी जनरल और EWS के लिए 40%, OBC और SC के लिए 30%, और ST के लिए 25%.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट rrb.gov.in या संबंधित क्षेत्रवार आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
अधिसूचना अनुभाग पर क्लिक करें, “आरआरबी एनटीपीसी यूजी परिणाम 2025” शीर्षक वाले लिंक का पता लगाएं और क्लिक करें..
इसे अगले चरण के लिए चुने गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर प्रदर्शित करने वाले पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा.
कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + F का उपयोग करके अपना रोल नंबर खोजें.
आंगनबाड़ी में महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्तियां, जानें अप्लाई करने की पूरी जानकारी