Categories: शिक्षा

अगर बच्चा इतने दिन स्कूल नहीं आया, तो सीधे घर पहुंचेगी टीम; ओडिशा में शिक्षा को लेकर बड़ा आदेश

Odisha News: ओडिसा में प्राथमिक शिक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए एक नई फरमान जारी की है. इसके तहत अगर कोई छात्र एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक स्कूल से अनुपस्थित रहता है, तो स्कूल प्रशासन को उसके घर जाकर जानकारी लेनी होगी.

Published by Mohammad Nematullah

Odisha News: ओडिसा में प्राथमिक शिक्षा को लेकर एक अहम कदम उठाया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए एक नई फरमान जारी की है. इसके तहत अगर कोई छात्र एक सप्ताह या उससे अधिक समय तक स्कूल से अनुपस्थित रहता है, तो स्कूल प्रशासन को उसके घर जाकर जानकारी लेनी होगी.

यह निर्देश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी OSCPCR (Odisha State Commission For Protection Of Child Rights) की गाइडलाइन के बाद जारी किया गया है. ये फरमान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से दूर न रह जाए और उसकी अनुपस्थिति के पीछे के असली कारण सामने आ सकें.

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी Aamir Khan की ये हसीना, सालों बाद खोली थी साउथ सिनेमा की पोल; बोलीं- ‘एक्टर्स का फायदा उठा रहें…’

ये फरमान क्यों जरूरी?

निर्देशों के अनुसार अगर कोई छात्र लगातार एक हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक स्कूल नहीं आता है, तो स्कूल के शिक्षक या संबंधित अधिकारी उसके घर जाएंगे. वहां जाकर यह पता लगाया जाएगा कि छात्र स्कूल क्यों नहीं आ रहा है. यह कारण जानने के बाद स्कूल प्रशासन को जरूरी सुधारात्मक कदम उठाने होंगे, ताकि छात्र को दोबारा स्कूल में बुलाया जा सकें.

Related Post

इस फरमान को तुरंत लागू करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी गई है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट भी देना होगा.

Aaj Ka Rashifal 11 January 2026: 11 जनवरी का दिन कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए? पढ़ें मेष से मीन राशि का राशिफल

इस पहल के जरिए ओडिशा का शिक्षा तंत्र यह संदेश देना चाहता है कि हर बच्चे की पढ़ाई अहम है. साथ ही यह कदम उन सामाजिक कारणों को भी पहचानने में मदद करेगा, जो बच्चों की शिक्षा में रुकावट बनते हैं. सरकार का साफ कहना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से न चुके और हर बच्चे को सुरक्षित व बेहतर भविष्य का मौका मिलेगा. 

Mohammad Nematullah

Recent Posts

बार-बार पेशाब जाना नॉर्मल या खतरे की घंटी, कहीं किडनी की समस्याओं का कोई संकेत तो नहीं?

Urine Problems: अगर पेशाब की आवृत्ति अचानक बढ़ जाए, रात में बार-बार उठना पड़े, या…

January 12, 2026

50 अंडे, 2 किलो चिकन, और… द ग्रेट खली की ज़बरदस्त डाइट और एक्रोमेगाली से उनकी लड़ाई की अनसुनी कहानी

Khali Diet: खली के लिए उनकी डाइट कोई लक्ज़री नहीं, बल्कि एक जरूरत थी. WWE…

January 12, 2026