Home > शिक्षा > केंद्रीय विद्यालय में 2499 पदों पर बंपर भर्ती! जल्द करें आवेदन; इस तारीख को होगी परीक्षा

केंद्रीय विद्यालय में 2499 पदों पर बंपर भर्ती! जल्द करें आवेदन; इस तारीख को होगी परीक्षा

Kendriya Vidyalaya Jobs 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS) ने 2499 पदों भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर, 2025 है. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होंगे.

By: Mohammad Nematullah | Published: December 15, 2025 8:58:17 PM IST



Kendriya Vidyalaya Jobs 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी भर्ती अभियान की घोषणा की है. संगठन ने कुल 2499 वैकेंसी के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर अप्लाई कर सकते है. एप्लीकेशन 12 दिसंबर को शुरू हुए और 26 दिसंबर को बंद हो जाएगा.

यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह भर्ती केवल KVS में पहले से टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए है. एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन कंट्रोलिंग ऑफिसर द्वारा 2 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा. परीक्षा 15 फरवरी 2026 को होगी.

वैकेंसी का बंटवारा

इन पदों पर कुल 2499 उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 1712 वैकेंसी, SC के लिए 525 और ST के लिए 262 वैकेंसी शामिल है.

योग्यता के मापदंड

KVS भर्ती के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पद के अनुसार अलग-अलग है. PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विषय में 50% अंकों के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री और B.Ed. की जरूरत होगी. TGT (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर) के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएट डिग्री, B.Ed. होना चाहिए और CTET पेपर 2 पास होना चाहिए. अन्य पदों के लिए, क्वालिफिकेशन 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट डिग्री तक है.

चयन प्रक्रिया

प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, PGT, हेड मास्टर, TGT, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के लिए भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल एग्जामिनेशन (LDE) के माध्यम से होगी। फाइनेंस ऑफिसर और सेक्शन ऑफिसर के लिए भर्ती लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (LDCE) के माध्यम से होगी।

अप्लाई कैसे करें

इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं। “अभी अप्लाई करें” पर क्लिक करें। अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स अपलोड करें। एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट करें।

Advertisement