265
AISSEE 2026 Registration: देशभर के सैनिक स्कूलों में दाखिला पाने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए आज बेहद अहम दिन है. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक पूरी की जा सकती है. जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर फौरन आवेदन करें.
AISSEE 2026 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
इस साल आवेदन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी और इसका अंतिम दिन आज, 9 नवंबर 2025 तय किया गया है. वहीं परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 रात 11:50 बजे तक है. अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में अगर कोई गलती सुधारना चाहते हैं, तो 12 से 14 नवंबर 2025 के बीच एडिटिंग कर सकेंगे.
देश में तीन नए सैनिक स्कूल जोड़े गए
सरकार ने इस साल तीन और नए सैनिक स्कूलों को शामिल किया है, जिससे छात्रों के पास अब अधिक विकल्प होंगे. ये नए स्कूल हैं:
- योगेश्वरी सैनिक स्कूल, महाराष्ट्र (अंबाजोगाई, बीड)
- वादम नगर हायर सेकेंडरी स्कूल, गोवा (वास्को-गोवा)
- श्री एसपीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तमिलनाडु (नमक्कल)
पात्रता और आयु सीमा
कक्षा 6 के लिए:
- छात्र का 5वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
- उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए (31 मार्च 2026 के अनुसार).
कक्षा 9 के लिए:
- छात्र को 8वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए (31 मार्च 2026 के अनुसार).
एप्लीकेशन फीस
- जनरल, OBC, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी: ₹850
- SC, ST कैटेगरी: ₹700
AISSEE 2026 की आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए New Candidate Registration लिंक पर क्लिक करें.
- सभी जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- अब लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.