Delhi Politics: राजनीति में इन दिनों त्योहार के मौके पर भी नेता दूसरे दल के नेताओं का मजाक उड़ाने में लगे रहते हैं और नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने किया है. सौरभ भारद्वाज ने राजनीतिक गरिमा को भूल कर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के करवा चौथ का मजाक उड़ाया है. सीएम रेखा गुप्ता के करवा चौथ मनाने वाले वीडियो पर सौरभ भारद्वाज ने तंज किया और खूब खिल्ली उड़ाई.
सौरभ भारद्वाज ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर भी किया है. उन्होंने कहा- ‘अब रेखा गुप्ता जी ने करवा चौथ मनाया. रेखा गुप्ता जी ने अपने पति के साथ करवा चौथ मनाया. अरे, सब अपने पति के साथ ही मनाते हैं, इसमें क्या बड़ी बात है. पहली बार क्या किसी ने अपने पति के साथ मनाया.’
सिक्यॉरिटी गार्ड को लेकर कसा तंज
‘आप’ नेता ने आगे कहा- ‘आपने देखा वीडियो, सब जगह चल रही है. इधर पति है, इधर सौ के करीब सिक्यॉरिटी गार्ड हैं, जिनकी पत्नियां नहीं मना पाईं, इसी वजह से.’ भारद्वाज यहीं नहीं रुके. वह लगातार तंज कसते रहे और कार्यक्रम में बैठे लोग ठहाके लगाते रहे.
उन्होंने कहा- ‘आप देखो उस वीडियो में, इनकी थाली पकड़कर एक सिक्यॉरिटी वाला पकड़कर खड़ा है. उसकी बीवी वीडियो में देख रही है अपने पति को, कि हमारे सबके पति इसकी करवा चौथ मनवा रहे हैं. कैमरा मैन खड़े हैं छत पर, रेखा गुप्ता जी के छत पर चांद देखने कैमरा मैन भी गए हैं. हम भी चलेंगे, वीडियो बन रही है. पहली बार मना, यह है आपके वोट की कीमत कि रेखा गुप्ता ने करवा चौथ मनाया.’
तुम्हारे एक वोट की ताक़त –
रेखा गुप्ता जी करवा चौथ मना रही हैं 😁
(दिल्लीवालों को यही बताया जा रहा है) pic.twitter.com/d0XiBVDjnj
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 12, 2025
अरविंद केजरीवाल से सौरभ भारद्वाज ने क्या की बात?
सौरभ भारद्वाज ने ने कहा- ‘आप देखिए कितनी भारी कीमत चुका रहे हो आप लोग. मैंने अरविंद केजरीवाल को कहा कि सर आप इतने सालों से मनवा रहे थे, आप भी वीडियो बना लेते. हम भी कह देते कि इन्होंने भी मनाई. क्योंकि कुछ है ही नहीं जो किया हो इन्होंने.’
बता दें कि भारद्वाज दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए आयोजित दिवाली मिलन समारोह में बोल रहे थे. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या त्योहार को लेकर भी एक नेता एक-दूसरे का इस तरह मजाक बनाएंगे.