Home > दिल्ली > MCD By-Election 2025: एमसीडी की 12 सीटों पर उपचुनाव, किसका पलड़ा भारी, क्या BJP को गद्दी से उतार पाएगी AAP?

MCD By-Election 2025: एमसीडी की 12 सीटों पर उपचुनाव, किसका पलड़ा भारी, क्या BJP को गद्दी से उतार पाएगी AAP?

MCD Election Delhi 2025: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह साढ़े सात बजे से मतदान हो रहा है. वोटिंग शाम पांच बजकर 30 मिनट तक होगी. बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर है. इस उपचुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे.

By: Hasnain Alam | Last Updated: November 30, 2025 11:07:13 AM IST



MCD Election 2025: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में उपचुनाव के लिए रविवार की सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. सुबह साढ़े सात बजे से मतदान हो रहा है. मतदान शाम पांच बजकर 30 मिनट तक होगा. इस चुनाव में 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. एमसीडी उपचुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा.

एमसीडी उपचुनाव के लिए 143 मतदान केंद्रों के 580 बूथों पर मतदान हो रहा है. चुनाव प्रक्रिया के लिए 2,320 मतदान कर्मियों के अलावा 2,265 कर्मियों, 580 होम गार्डों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 13 कंपनियों की तैनाती की गई है.

उपचुनाव ग्रेटर कैलाश, शालीमार बाग बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, डिचाओं कलां, नारैना, संगम विहार ए, दक्षित पुरी, मुंडका, विनोद नगर और द्वारका बी वार्डों में हो रहे हैं.

क्यों खाली हुई थीं एमसीडी की सीटें?

बता दें कि वार्ड पार्षदों के विधायक बनने के बाद 11 सीटें खाली हुई थीं, वहीं एक सीट द्वारका बी 2024 में खाली हुई थी, जब यहां की पूर्व पार्षद कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव जीता था.

इन 12 एमसीडी वार्डों में से 9 बीजेपी के पास और 3 आप के पास थे. बीजेपी के लिए ये उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि 250 सदस्यों वाले नगर निगम में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके.

वहीं AAP के लिए भी ये उपचुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि उसके पास अभी 99 पार्षद हैं और वह विधानसभा चुनावों में हार के बाद राजनीति की खोई जमीन वापस हासिल करना चाहती है.

बीजेपी के पास हैं 116 पार्षद

उपचुनाव में 26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी ने सबसे ज्यादा 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसके बाद आप ने 8 और कांग्रेस ने 5 महिला उम्मीदवार उतारे हैं. एमसीडी की मौजूदा स्थिति की बात करें तो बीजेपी के पास 116, आप के 99, कांग्रेस 8 और 15 अन्य पार्षद हैं.

गौरतलब है कि इस साल के शुरू में दिल्ली विधानसभा के चुनाव हुए थे. इसमें अरविंद केजरीवाल की पार्टी को बड़ा झटका लगा था. बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की थी.

बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर 26 साल बाद सत्ता में वापसी की थी तो वहीं AA को 40 सीटों का नुकसान हुआ और वह 22 सीटों पर सिमट गई. कांग्रेस को दिल्ली में लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी.

Advertisement