Delhi News: एक बार फिर दिल्ली सरकार ने महिलाओं को दिवाली का बड़ा तोहफा दे दिया है. दरअसल, दिल्ली सरकार भाई दूज से पहले महिलाओं को सहेली पिंक कार्ड देने की तैयारी में है. इस पिंक कार्ड का फायदा ये होगा कि महिलाओं को DTC में फ्री यात्रा का आनंद लेने के लिए बार-बार टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे महिला अपने पिंक कार्ड पर टैप करके मुफ़्त बस यात्रा का आनंद उठा सकेंगी अधिकारियों ने इस बात की भी जानकारी दी है कि पिंक कार्ड के लिए निविदा पहले ही जारी कर दी गई है और तैयारियां अब अंतिम चरण पर हैं.
मित्रों में भी आसान होगा सफर
डीटीसी अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों को जारी किया जाने वाला यह सहेली पिंक कार्ड, एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) से युक्त होगा. इसका मतलब है कि अगर महिलाएं चाहें तो इसे रिचार्ज करके और उसी कार्ड से किराया देकर मेट्रो समेत कई सार्वजनिक परिवहन में यात्रा कर सकती हैं, इतना ही नहीं वो डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा भी कर सकती हैं.
डीटीसी ने बैंक के साथ की प्लानिंग
डीटीसी ने इस उद्देश्य के लिए एक बैंक के साथ भी समझौता किया है. अधिकारियों ने बताया कि सहेली पिंक कार्ड भाई दूज से पहले लॉन्च किया जाएगा. इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. सभी आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. बैंकों के साथ समझौता हो चुका है. बसों में कार्ड रीडिंग मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. सरकार का कहना है कि ये कार्ड यात्रा को पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी बना देंगे.
Nepal से भारत भागकर आई खतरनाक महिला कैदी, क्राइम कुंडली जान पुलिसवालों के भी ‘थरथराने’ लगे हाथ-पैर!
पुरानी दिल्ली की अजब-गजब नाम वाली वो गलियां, जिनकी कहानी जान मुंह से निकलेगा वाह!