Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई रास्तों पर आज भयंकर ट्रैफिक जाम (Delhi Traffic Advisory) लगने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल, आज राजधानी में बाबा बागेश्वर धाम की पदयात्रा निकलने जा रही है. इस यात्रा में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. जिसमें बड़ी संख्या में गाड़ियों का काफिला भी शामिल होगा. यह यात्रा सुबह करीब 11 बजे से छतरपुर में स्थित आद्य कात्यायनी मंदिर से शुरू होने जा रही है, जो उत्तर-प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी.
इन रास्तों पर लगेगा ट्रैफिक जाम
यह यात्रा बदरपुर बॉर्डर से फरीदाबाद वाले रास्ते पर जाएगी. इस दौरान ट्रैफिक को दूसरी तरफ मोड़ दिया जागा. राजधानी में ट्रैफिक से बचने के लिए भारी गाड़ियों के आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही निजी वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है. छतरपुर से डेरा मोड़ वाला रास्ता सुबह 11 बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगा.
किन रूट पर रहेगा प्रतिबंध ?
1. सीडीआर चौक से छतरपुर के वाई-प्वॉइंट तक
2. डेरा मोड़ से छतरपुर के वाई-प्वॉइंट तक
3. जीर खोड़ से डेरा मोड़ और वापसी मार्ग
4. सीडीआर चौक से डेरा मंडी और जीर खोड़ तक
5. छतरपुर मंदिर रोड और 100 फुट रोड
इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल
फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को एसएसएन मार्ग की बजाए सीडीआर चौक होते हुए सीधे एमजी रोड वाला रास्ता इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. गुरुग्राम जाने वालों को सीडीआर चौक पर मंडी रोड का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. डेरा गांव से छतरपुर जाने वाले यात्रियों को बांध रोड से मंडी रोड वाले रोड पर जाने की सलाह दी गई है.
JNU Election Result 2025: लेफ्ट का चौका! ‘राइट’ को JNU से उखाड़ फेंका