Home > दिल्ली > दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन आया सामने! जम्मू-कश्मीर के तारिक को बेची गई थी कार

दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन आया सामने! जम्मू-कश्मीर के तारिक को बेची गई थी कार

Delhi Red Fort Bomb Blast: दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार की शाम को एक कार विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई. इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 11, 2025 12:13:44 AM IST



Delhi Bomb Blast Latest Update: दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके की जांच भी तेज हो गई है. जिस कार में विस्फोट हुआ, वह I-20 है, जो सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी. इसके बाद यह कई लोगों को बेची गई. अंतिम बार यह कार जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पुलवामा के तारिक को बेची गई थी. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क किया है. 

भीड़भाड़ भरे इलाके में हुआ विस्फोट

सूत्रों की मानें तो यह ब्लास्ट जान-बूझकर किया गया. इसके लिए ऐसा भीड़भाड़ भरा वाला इलाका चुना गया. सोमवा की शाम 7 बजे के आसपास दिल्ली में लाल किला के पास  कार में हुआ धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. भीड़ होने के चलते धमाके की चपेट में आए कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया. अभी तक इस धमाके में 8 व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. 

Delhi Red Fort Blast: ‘ऐसा लगा जैसे हम सब मर जाएंगे…’ कहीं धर दिखा तो कहीं हाथ, धमाके के बाद लोगों ने सुनाई आपबीती

अमित शाह का आया बयान, धमाके में हुई 8 लोगों की मौत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने LNJP जाकर घायलों से मुलाकात की. अमित शाह ने कहा कि मंगलवार को गृह मंत्रालय में सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है.  

क्या यह आतंकवादी हमला था? पत्रकारों द्वारा यह पूछने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. यह कहना बहुत मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था. गृहमंत्री ने कहा कि जब तक विस्फोट स्थल से बरामद नमूनों का FSL और NSG द्वारा विश्लेषण नहीं किया जाता, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, हम किसी भी एंगल को बंद नहीं मानते हैं. हम सभी एंगल की जांच करेंगे. 

कब और कैसे हुआ

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार को 6 बजकर 50 मिनट के आसपास पार्किंग में खड़ी एक कार में अचानक धमाका हो गया. धमाके के बाद आग लगी आग ने आसपास खड़ी तीन और गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान वहां खड़े लोग भी मदद करते नजर आए.

Red Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट से दिल्ली दहली, सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा बयान आया सामने

Advertisement