Home > दिल्ली > दिल्ली की इस रोड पर वन-वे ट्रैफिक हुआ लागू, अब आने-जाने में होगा आराम, जाम से मिलेगी राहत

दिल्ली की इस रोड पर वन-वे ट्रैफिक हुआ लागू, अब आने-जाने में होगा आराम, जाम से मिलेगी राहत

Delhi Rajendra Prasad Road Traffic Update : दिल्ली की इस रोड पर बढ़ते जाम को कम करने के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है. ये नियम बहुत सी चीजों को नजर रखते हुए बनाया गया है-

By: sanskritij jaipuria | Published: October 3, 2025 11:40:07 AM IST



Delhi Rajendra Prasad Road Traffic Update : शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव और बार-बार जाम लगने की समस्या को देखते हुए राजेंद्र प्रसाद रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव किया गया है. जसवंत सिंह चौक से लेकर राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ रोड राउंडअबाउट तक गाड़ियों को अब केवल एक दिशा से ही आने-जाने की इजाजत होगी. इस वन-वे ट्रैफिक सिस्टम को तुरंत लागू कर दिया गया है ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके.

ट्रैफिक-मुख्यालय द्वितीय के उपायुक्त शिव केशरी सिंह ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद रोड पर लंबे समय से भारी ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी. खासकर ऑफिस आने-जाने के समय ये समस्या और भी बढ़ जाती थी, जिससे आम जनता को काफी दिक्कत होती थी. कई बार तो इमरजेंसी सेवाएं भी जाम में फंस जाती थीं, जिससे सेफटी का खतरा पैदा हो जाता था. इसी को ध्यान में रखते हुए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया गया है ताकि ट्रैफिक सही से कंट्रोल हो सके और लोगों को राहत मिले.

जानकारी के लिए नोटिस बोर्ड लगाए जाएंगे

इस नए ट्रैफिक नियम को जनता तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि इस आदेश को आधिकारिक राजपत्र में पब्लिश किया जाएगा. साथ ही इलाके के सभी स्थानीय पुलिस थानों और ट्रैफिक विभाग के नोटिस बोर्डों पर भी इस नियम की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा, सड़क पर भी नए नियम को सही तरीके से दिखाने के लिए बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालक पहले से ही समझ सकें कि अब इस मार्ग पर केवल एक दिशा से ही गाड़ियां चलेंगी.

 नियम उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस नए वन-वे ट्रैफिक नियम को गंभीरता से लें और अपनी यात्रा का प्लान पहले ही बना लें. इसके साथ ही, ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और हेल्पलाइन नंबर पर ट्रैफिक की वर्तमान स्थिति और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. अधिकारियों ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान व कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि नियमों का कड़ाई से पालन हो सके और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो.

राजेंद्र प्रसाद रोड पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का ये कदम शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने और यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में एक प्रयास है. इससे न केवल जाम कम होंगे, बल्कि आपातकालीन सेवाओं को भी रास्ता मिलेगा.

Advertisement