Delhi-NCR Weather: दिल्ली में एक बार फिर मौसम के मिजाज बदलते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बादलों ने एंट्री ले ली है और जाने के लिए तैयार नहीं हैं. कल शाम हुई बारिश ने मौसम का मिजाज़ बदल दिया है. मंगलवार को आई आंधी-तूफ़ान से दिल्ली की हवा में जो ठंडक आई थी, वो आज सुबह से ही महसूस की जा रही है. दिल्लीवासियों को बुधवार को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग की माने तो, आसमान बादलों से घिरा रहेगा, यानी सूरज पूरी तरह से नहीं चमकेगा, जिससे मौसम सुहावना रहेगा.
दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल राजधानी दिल्ली म बारिश रुक गई है, लेकिन ऑरेंज अलर्ट अभी भी लागू है, जिसमें आंधी-तूफान और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. चलिए जान लेते हैं अगले कई दिन दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम में बदलाव के चलते सोमवार 6 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में तेज रफ़्तार वाली बारिश हुई. इतना ही नहीं अब मंगलवार को भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो दिल्ली में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है.
जानिये और कहां-कहां बरसेंगे बादल
हाल ही में बारिश को लेकर मौसम विभाग के ताजा अपडेट जारी किया है. जिसके मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 5 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भी 10 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारिश का सिलसिला इसलिए जारी है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है.