Home > दिल्ली > Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में नवंबर में टूटे ठंड के रिकॉर्ड, जानें- दिसंबर में कैसा रहेगा मौसम?

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में नवंबर में टूटे ठंड के रिकॉर्ड, जानें- दिसंबर में कैसा रहेगा मौसम?

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं (13 किमी/घंटा) के कारण सर्दी बढ़ रही है. आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जो 5 दिसंबर तक 7°C हो जाएगा. हालांकि शीतलहर का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन तेज हवाओं से ठंड रहेगी और प्रदूषण कम होने की संभावना जताई जा रही है.

By: Shivi Bajpai | Last Updated: November 30, 2025 11:11:51 AM IST



नई दिल्ली: नई दिल्ली-एनसीआर में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है. दिन में तेज धूप होने के बावजूद 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवा काफी बढ़ जाती है और फिर ये चुभने भी लगती है. बता दें कि इस बार नवंबर की ठंड ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  आज, यानी रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 5 दिसंबर तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. हालांकि, इस अवधि (30 नवंबर से 5 दिसंबर) के बीच शीतलहर चलने का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन ठंड में वृद्धि निश्चित रूप से दिखाई दे रही है.

बैंक फ्रॉड का पर्दाफाश, खातों से पैसा निकालने वाले ‘गद्दार’ मैनेजरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

नवंबर 2025 पिछले 5 सालों में सबसे ठंडा 

नवंबर 2025 पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा ठंडा रहा है और 2011 के बाद दूसरा सबसे ठंडा नवंबर रहा है. महीने का औसत न्यूनतम तापमान 11.5°C दर्ज किया गया, जो नवंबर के सामान्य न्यूनतम (13°C) से कम है और केवल नवंबर 2020 (10.3°C) से अधिक है. इस महीने औसत अधिकतम तापमान 27.7°C रहा, जो सामान्य से कम है. दिल्ली में कोई बारिश नहीं हुई और न्यूनतम तापमान 8°C तक गिर गया.

वायु गुणवत्ता (AQI) में पिछले दो वर्षों की तुलना में मामूली सुधार हुआ. 29 नवंबर तक औसत AQI 356.6 रहा, जबकि 2024 और 2023 में यह क्रमशः 375.2 और 372.8 था. हालांकि, अधिकांश महीने प्रदूषण ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहा. महीने का उच्चतम AQI 11 नवंबर को 428 था, जबकि 5 नवंबर को सबसे कम 202 दर्ज हुआ था.

Delhi Metro का बदल गया टाइमिंग, फटाफट नोट कर लें नया शेड्यूल; यह भी जान लें आखिर क्यों लिया गया बड़ा फैसला

Advertisement