Home > दिल्ली > दिल्ली में बारिश कब होगी? IMD का आ गया ताजा अपडेट, क्या प्रदूषण से भी मिलेगी राहत

दिल्ली में बारिश कब होगी? IMD का आ गया ताजा अपडेट, क्या प्रदूषण से भी मिलेगी राहत

Today Weather Update: मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक ताजा अपडेट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है. गर्मी धीरे-धीरे कम हो रही है और मौसम ठंडा हो रहा है.

By: Heena Khan | Published: October 30, 2025 11:15:07 AM IST



Delhi-NCR Rain: दिल्ली लगातार गैस चैंबर में बदलता जा रहा है. जहां एक तरफ देश को प्रदूषण से मुक्त कराने की बात हो रही थी, वहीं ये प्लान भी बेकार गया. वहीं अब लोग इस प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए एक अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें. मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक ताजा अपडेट जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम बदल रहा है. गर्मी धीरे-धीरे कम हो रही है और मौसम ठंडा हो रहा है. कल पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. वहीं माउदसम विभाग का कहना है कि आज, गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है.

दिल्ली की हवा में घुला जहर 

मौसम विभाग का कहना है कि आज सुबह भी कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. अनुमान है कि डिजिटल धुंधलापन भी हो सकता है. चक्रवात मोंटा उत्तर भारत के कई जिलों को प्रभावित कर रहा है. इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 300 से ऊपर बना रहेगा. दिन भर कोहरा छाया रहेगा. हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 10 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई है. इससे दिल्लीवासियों को दिन और रात, दोनों समय आराम करने में परेशानी होगी.

क्या आज होगी बारिश ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के 17 और बिहार के 20 जिलों में 30 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. नोएडा और दिल्ली की बात करें तो, आईएमडी के अनुसार, सुबह हल्का कोहरा और बादल छाए रहेंगे और हल्की से तेज़ बूंदाबांदी हो सकती है. यहाँ अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17-19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

गैस चैंबर बना Delhi-NCR! नहीं नजर आ रहा Akshardham; रातों-रात 400 पार पहुंचा AQI

Advertisement