Home > दिल्ली > Delhi Weather: दिल्ली में चली दम घोंटने वाली हवा! ठंड में भी इजाफा; 400 पार AQI देख IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Weather: दिल्ली में चली दम घोंटने वाली हवा! ठंड में भी इजाफा; 400 पार AQI देख IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Ka Mausam: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों धुंध की चादर छाई रहेगी. इतना ही नहीं इस दौरान कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचेगा.

By: Heena Khan | Last Updated: November 13, 2025 9:11:02 AM IST



Delhi-NCR Weather: जहां दिल्ली NCR में एक तरफ जहरीली हवा सितम ढा रही है तो वहीं दूसरी ओर ठंड ने भी कहर बरपना शुरू कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के कारण हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में आ गया है. जिसके चलते ठंड ने भी प्रचंड रूप अपनाना सुरु कर दिया है. इस बार नवंबर असामान्य ठंड लेकर आया है. इस महीने में आमतौर पर हल्की सर्दी की शुरुआत होती है, लेकिन इस बार रातें दिसंबर और जनवरी जैसी सर्द हो गई हैं. दिन तो गर्म होते हैं, लेकिन रातें लगातार ठंडी होती जा रही हैं. 

प्रदूषण ने पार की सारी हदें 

वहीं अब मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों धुंध की चादर छाई रहेगी. इतना ही नहीं इस दौरान कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचेगा. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि GRAP का तीसरा चरण लागू हो चुका है और प्रदूषण से निपटने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दे रहा है, जबकि दिन भर धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है. इतना ही नहीं अब तापमान में तेजी से गिरावट भी दर्ज की जा रही है. 

अब बढ़ेगी ठंड 

भारतीय मौसम विभाग  ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के लिए आने वाले दिनों के लिए पूर्वानुमान भी जारी कर दिया हैं. दक्षिण चीन सागर से गुज़र रहा तूफ़ान अब ताइवान की ओर मुड़ गया है, जिससे भारत को कोई ख़तरा नहीं है. लेकिन, उत्तर भारत से मध्य और पूर्वी भारत की ओर ठंडी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.

आतंकी उमर के ही थे वो बॉडी पार्ट्स, धमाके वाली कार में उड़े जल्लाद के परखच्चे, DNA टेस्ट से खुलासा

Advertisement