Home > दिल्ली > गैस चैंबर बना Delhi-NCR! नहीं नजर आ रहा Akshardham; रातों-रात 400 पार पहुंचा AQI

गैस चैंबर बना Delhi-NCR! नहीं नजर आ रहा Akshardham; रातों-रात 400 पार पहुंचा AQI

Delhi-NCR Pollution: राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया, जो "बेहद खराब" श्रेणी में आता है. यह स्तर 29 अक्टूबर के औसत से लगभग 80 अंक ज़्यादा है.गुरुवार सुबह से ही राजधानी में घना कोहरा छाया हुआ है.

By: Heena Khan | Published: October 30, 2025 9:41:35 AM IST



Delhi-NCR AQI: जैसा की आप सभी जानते हैं कि सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. वहीं ठंड के अहसास के साथ-साथ दिल्ली की हवा एक बार फिर ज़हरीली होती जा रही है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB का कहना है कि राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया, जो “बेहद खराब” श्रेणी में आता है. यह स्तर 29 अक्टूबर के औसत से लगभग 80 अंक ज़्यादा है.गुरुवार सुबह से ही राजधानी में घना कोहरा छाया हुआ है. हवा धूल और धुएं से इतनी भरी है कि लोगों को आँखों में जलन और साँस लेने में तकलीफ हो रही है.

80 अंकों की हुई बढ़ोतरी

विशेषज्ञों की माने तो, इस अचानक वृद्धि के कई बड़ी वजह हैं, ठंडी और स्थिर हवाएँ, औद्योगिक उत्सर्जन और वाहनों का धुआँ. रात में, जब हवा की गति काफी धीमी हो जाती है, तो प्रदूषक ऊपर उठकर शहर के ऊपर जम नहीं पाते. यही कारण है कि सुबह के समय प्रदूषण का स्तर सबसे ज़्यादा होता है. गुरुवार सुबह आनंद विहार में स्थिति विशेष रूप से खराब थी, जहां एक्यूआई 409 तक पहुंच गया. ओखला फेज 2 में 353, नेरू नगर में 368, नोएडा सेक्टर 125 में 409 और नोएडा सेक्टर 1 में 362 दर्ज किया गया.

दिल्ली-एनसीआर का सबसे बुरा हाल 

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में पहुँच गई है. इस प्रदूषण का असर पूरे एनसीआर क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है.स्थिति को देखते हुए, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण उपायों को और तेज़ कर दिया है. सड़कों पर पानी का छिड़काव और वाहनों की जाँच जैसे कदम उठाए गए हैं. लोगों को मास्क पहनने और ज़रूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है. स्कूलों के लिए भी प्रदूषण अलर्ट जारी किया गया है.

‘मेरा बेटा पूजा करता है और नमाज़ भी…’, तीन तलाक वाली ‘हक’ फिल्म पर भड़के हुए लोगों को इमरान हाश्मी का तगड़ा जवाब

CM Yogi का बड़ा एक्शन! 46 IAS के बाद 27 PCS अफसरों का तबादला, UP के अधिकारियों में टेंशन?

Advertisement