Home > दिल्ली > Delhi Metro Viral Video : भरी मेट्रो में सीट मांगने पर बेइज्जत हुई लड़की, बुजुर्ग महिला ने कर दी पैंट गीली, देखें वीडियो!

Delhi Metro Viral Video : भरी मेट्रो में सीट मांगने पर बेइज्जत हुई लड़की, बुजुर्ग महिला ने कर दी पैंट गीली, देखें वीडियो!

Delhi Metro Viral Video : सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला और एक लड़की के बीच सीट को लेकर लड़ाई हो रही है. आइए जानते हैं पूरा मामला-

By: sanskritij jaipuria | Last Updated: November 5, 2025 11:30:02 AM IST



Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ ऐसे हादसे होते हैं जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. कभी कोई लड़ाई कर रहा होता है तो कभी कोई गंदी हरकत ऐसे वीडियोज को वायरल होने में जरा भी टाइम नहीं लगता है और वो फट से वायरल हो जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाका कर रखा है, जिसमें मेट्रो की सीट को लेकर लड़ाई बो रही है. ये लड़ाई एक लड़की और बुजुर्ग महिला के बीच में हो रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो में काफी भीड़ है कोच डबा-डब भरा हुआ है. भीड़ के बीच में ही लड़की सीट पाने की कोशिश करती है. सीट पर एक छोटा सा बच्चा बैठा होता है जिसे वो उठने को कहती है ताकि उसकी जगह पर वो खुद बैठ सके. तभी बच्चे के पास बैठी उसकी दादी को ये बात पसंद नहीं आती है और वो बच्चे को अपनी सीट से उठने के लिए मना कर देती है. इसके बाद ही दोनों के बीच जनकर लड़ाई होने लगती है.

क्या है बहस की वजह?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की अपनी बात पर अड़ी हुई है और वो बार-बार अपनी सीट के लिए लड़ती है और महिला को कहती है कि बच्चा थोड़ी देर खड़ा हो सकता है उसे कोई दिक्कत नहीं होगी वहीं महिला कहती है कि नहीं बच्चा छोटा है उसे सीट पर बैठना चाहिए. लड़की बार-बार एक ही बात बोलती है लेकिन महिला को कोई फर्क नहीं पड़ता है वो अपनी जगह से नहीं उठती है. जहां ये बात आराम से हो सकती थी, वहीं आगे चलकर दोनों में बहस बढ़ गई और दोनों की आवाज ऊंची हो गई.

आगे लड़की कहती है कि आपको ये समझना चाहिए कि मेट्रो में सीट सबकी होती है सिर्फ किसी एक की नहीं, तभी महिला कहती है कि मुझे ये सिखने की जरूरत नहीं की मुझे क्या करना है. मैं अपने पोते को सीट पर बैठाउंगी. इस झगड़े का गवाह पूरा कोच बन जाता है. अगल-बगल बैठे लोग तमाशा देख रहे हैं. कोई भी लड़ाई में दखल देने की कोशिश नहीं करता है, बल्कि लोग अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं. कुछ हंस रहे होता हैं तो कुछ ऐसे रिएक्ट करते हैं कि ये सब उनके लिए रोज का है.

लोगों ने किए कमेंट

इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की बातें करते हैं कोई कहता है कि सीट दे देनी चाहिए, तो कोई कहता है कि लड़की को महिला से अच्छे से बात करनी चाहिए, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए था.

Advertisement