Home > दिल्ली > Delhi MCD Bye-Elections Result: BJP या AAP? किसको मिलेगी जीत, दिल्ली MCD उपचुनाव में मतगणना शुरू

Delhi MCD Bye-Elections Result: BJP या AAP? किसको मिलेगी जीत, दिल्ली MCD उपचुनाव में मतगणना शुरू

Delhi MCD Bye-Elections Result: दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. आज वोटों की गिनती होगी, जिसके लिए 10 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं.

By: Heena Khan | Last Updated: December 3, 2025 2:35:23 PM IST



Delhi MCD Bye-Elections Result: दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. आज वोटों की गिनती होगी, जिसके लिए 10 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं. 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी और सभी 12 वार्ड में 38.51 परसेंट वोटिंग हुई थी. चुनाव मैदान में 51 उम्मीदवार हैं, जिनमें 26 महिलाएं और 25 पुरुष हैं. 250 सदस्यों वाले MCD हाउस में बहुमत के लिए 126 सीटों की ज़रूरत होती है. अगर BJP आज 7 से 8 सीटें जीत जाती है, तो मेयर चुनाव में उसकी स्थिति मज़बूत हो जाएगी.

जानिए कहां हो रहे उपचुनाव 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन वार्ड में उपचुनाव हो रहे हैं उनमें मुंडका, शालीमार बाग-B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका B, ढिचाउ कलां, नारायणा, संगम विहार A, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं. इतना ही नहीं, 12 वार्ड में से नौ पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बाकी तीन पर आम आदमी पार्टी का कब्ज़ा था. MCD में अभी BJP के 116 पार्षद हैं, जबकि AAP के 99, कांग्रेस के आठ और इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) के 15 पार्षद हैं.

इस इलाके में कांटे की टक्कर 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पुराने वार्ड शालीमार बाग में BJP की अनीता जैन और AAP की बबीता अहलावत के बीच कड़ा मुकाबला है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा, वेस्ट दिल्ली की MP कमलजीत सहरावत ने भी उपचुनाव में अपना वोट डाला. BJP ने सबसे ज़्यादा आठ महिला उम्मीदवार उतारे, उसके बाद AAP ने छह और कांग्रेस ने पांच महिला उम्मीदवार उतारे. 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए 143 पोलिंग स्टेशनों पर 580 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.

Viral Video: न कोई दंगा, न कोई फसाद! एक साथ निकली हिंदू-मुस्लिम की बारात, देखें वीडियो

‘घुसपैठियों के लिए नहीं बिछेगा रेड कार्पेट’,आखिर किस पर भड़क उठे CJI सूर्यकांत?

Advertisement